कलेक्टर ने देर रात माधव नगर अस्पताल का निरीक्षण किया
3 डॉक्टर ,एक होमगार्ड एवं एक नर्स को नोटिस जारी
उज्जैन । कलेक्टर श्री शशांक मिश्र ने आज देर रात लगभग 9: 45 बजे माधव नगर अस्पताल का आकस्मिक निरीक्षण किया ।उन्होंने विभिन्न वार्डो में जाकर मरीजों से हालचाल पूछे एवं व्यवस्थाओं का जायजा लिया ।निरीक्षण के दौरान पाया गया कि होमगार्ड का सैनिक अपनी ड्यूटी पर तैनात नहीं है तथा एनआरसी केंद्र में डॉक्टर द्वारा लापरवाही बरती जा रही है ।कलेक्टर इस पर सख्त कार्रवाई करते हुए डॉ अनूप निगम जो कि पोषण पुनर्वास केंद्र के प्रभारी को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया है ।इसी तरह को वार्ड का राउंड नहीं लेने के कारण डॉ पांडेय , डॉ मरमट को एस सी एन जारी किया गया है। पोषण पुनर्वास केंद्र में अनियमितता बरतने पर नर्स रुकमणी मेघवाल को भी सूचना पत्र जारी किया गया है ।इसी तरह डॉक्टर द्वारा जुलाई माह का ड्यूटी का रोस्टर भी नहीं बनाने पर कलेक्टर द्वारा नाराजगी व्यक्त की गई एवं स्पष्टीकरण पूछा गया है।
कलेक्टर ने रात्रि में महाकाल मंदिर का निरीक्षण किया
अनाधिकृत रूप से प्रवेश करते 6 लोगों को पकड़ा—–
कलेक्टर शशांक मिश्रा ने आज रात्रि में लगभग 10:00 बजे आकस्मिक रूप से महाकाल मंदिर का निरीक्षण किया। ग्राम खेर खेड़ी तहसील घटिया के निवासी पर्वतसिंह को 6 लोगों के साथ डी गेट से अनाधिकृत रूप से दर्शन करने जाते हुए पकड़ा।लाखनसिंह पिता पर्वत सिंह मंडी गेट पर फल फ्रूट का ठेला लगाता है पुलिस ने पर्वत सिंह के मालिक गिरीश को भी गिरफ्तार किया है। सभी के विरुद्ध धारा 151 के तहत कार्रवाई की गई है । डी गेट पर ड्यूटी कर रहे कर्मचारी राजेन्द्र तिवारी को 10 दिन के लिए निलंबित कर दिया है। इसी तरह महाकाल धर्मशाला का ए सी खराब होने तथा समय पर ठीक नही करवाने पर इलेक्ट्रिशयन रवि को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया गया है ।