स्वच्छ्ता पखवाड़े पर नागदा गैस का आयोजन

स्कूली छात्राओं ने ड्राइंग से दिया स्वच्छता संदेश*
नागदा। इंडियन ऑयल कारपोरेशन के वितरक नागदा गैस सर्विस ने गुरुवार को स्थानीय प्रिया विद्या मंदिर स्कूल में स्वच्छता के विषय पर ड्राइंग प्रतियोगिता का आयोजन किया। इसमें छात्राओं ने चित्र और रंग के जरिये स्वच्छता के महत्व और लाभ दर्शाते हुए अपनी सोच प्रदर्शित की। शिवानी भगवानलाल,अनुष्का बलराम और वर्षा कालूराम प्रजापत को क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान मिला जिन्हें स्कूल संचालक गजेंद्र सिंह गोड़ के हाथों पुरुस्कार दिए गए। इसके साथ ही सभी प्रतिभागियों को उपहार स्वरूप कलरिंग किट दी गयी।

Leave a Reply

error: