भोपाल/ उज्जैन। गुरुवार को उज्जैन पुलिस की तारीफों से मध्यप्रदेश की विधानसभा गूंज गई। उज्जैन पुलिस द्वारा दुर्दांत अपराधियों के खिलाफ की जा रही कार्रवाई को लेकर विधानसभा में जमकर तारीफ हुई। इस दौरान कांग्रेस के विधायकों ने तालियां बजाकर उज्जैन पुलिस का मनोबल भी बढ़ाया।
गौरतलब है कि उज्जैन में पुलिस अधीक्षक सचिन कुमार अतुलकर के नेतृत्व में गुंडों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है । अभियान पवित्र के साथ साथ हाल ही में गुंडों के कब्जे से भवनों और भूखंडों को छुड़ाया जा रहा है । भवन और भूखंड को लेकर भी उज्जैन पुलिस के अभियान की जोरदार तारीफ हो रही है। गुरुवार को विधानसभा में 2 घंटे तक गृह विभाग के कामकाज को लेकर सवाल जवाब हुए । पूर्व गृहमंत्री भूपेंद्र सिंह सबसे पहले कमलनाथ सरकार द्वारा पुलिस का बजट कम किए जाने की बात उठाई । इसके बाद कानून व्यवस्था को लेकर भाजपा के विधायकों ने आरोप प्रत्यारोप लगाए। इन सब के जवाब में उज्जैन जिले के तराना के विधायक महेश परमार ने उज्जैन पुलिस की जमकर तारीफ कर पूरे विधानसभा को गुंजायमान कर दिया। श्री परमार ने बताया कि उन्होंने विधानसभा में स्पष्ट रूप से कहा कि कांग्रेस की कमलनाथ सरकार के कार्यकाल में माफियाओं के पर कतरने का काम पुलिस द्वारा किया जा रहा है। विशेष रूप से उज्जैन पुलिस जिस प्रकार की कार्यशैली से काम कर रही है, वह तारीफ के काबिल है। श्री परमार ने बताया कि उज्जैन पुलिस अधीक्षक सचिन कुमार अतुलकर के नेतृत्व में गुंडों के एनकाउंटर भी किए जा रहे हैं । इसके अलावा पीड़ित और शोषित लोगों को गुंडों द्वारा किए गए मकानों के कब्जे से मुक्त कराए जा रहे है । पीड़ितों को उनके वर्षों पुराने मकान और कब्जे से छुड़ाकर दिए जा रहे हैं । श्री परमार ने गृहमंत्री बाला बच्चन का ध्यान आकर्षित करते हुए यह भी कहा कि पुरे उज्जैन को पुलिस ने सीसीटीवी कैमरा की मदद से अपने सर्विलेंस में ले रखा है। इसी प्रकार के सीसीटीवी कैमरे पूरे मध्यप्रदेश में लगने चाहिए । उन्होंने यह भी कहा कि कमलनाथ सरकार के आने के बाद बेटियों पर अपराध कम हुए हैं लेकिन किशोरों को लेकर उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि कुछ प्रमुख स्थानों पर और कुछ राजनीतिक संगठनों के कार्यालयों के बाहर भी पुलिस विभाग को कैमरे लगाने चाहिए। कुल मिलाकर भोपाल विधानसभा में गुरुवार को उज्जैन पुलिस की तारीफ के पुल बांधे गए। इस दौरान कांग्रेस के विधायकों ने ताली बजाकर श्री परमार के जवाब का समर्थन किया। गौरतलब है कि उज्जैन पुलिस अधीक्षक सचिन कुमार अतुलकर जिले में अपराध कम करने के साथ-साथ सामाजिक सरोकार के मुद्दों को भी गंभीरता से लेते हुए ऐसे लोगों को न्याय दिलाने का काम किया है जो न्याय मिलने की उम्मीद तक छोड़ चुके थे। उज्जैन जिले में पिछले 2 वर्षों के कामकाज की बात की जाए तो पुलिस ने ऐतिहासिक कार्य किए है। पुलिस ने लगभग 30 लाख से ज्यादा इनामी बदमाशों को गिरफ्तार किया है । इसके अलावा असामाजिक तत्वों के खिलाफ कई ऐसी धाराओं में कार्रवाई की है जो अभी तक छुट्टी हुई थी । ठइसी वजह से उज्जैन पुलिस का कार्य शैली को मॉडल रूप में लिया जा रहा है।