उज्जैन। आपने एक राजनीतिक जुमला तो सुना ही होगा 5 साल बेमिसाल.. 10 साल बेमिसाल और 15 साल बेमिसाल राजनीति करने वालों को 5 , 10 साल और 15 साल का वक्त लगता है लेकिन आईपीएस अधिकारी सचिन कुमार अतुलकर ने 2 साल बेमिसाल करके दिखा दिए हैं । आज से ठीक 2 साल पहले उनकी सागर से आदमी विदाई हुई थी। इसके बाद उन्होंने धार्मिक नगरी उज्जैन में पदभार ग्रहण किया था। इन 2 सालों को ना तो शहर के आम लोग भूल पाएंगे और ना ही शहर में सक्रिय रह चुके माफिया और गुंडे।
उज्जैन पुलिस अधीक्षक सचिन कुमार अतुलकर ने धार्मिक नगरी उज्जैन में गैंग चलाने वाले और माफिया के रूप में अलग-अलग क्षेत्रों में आम लोगों का हक मारने वालों पर ऐसी नकेल कसी है, जिसे लेकर भोपाल से लेकर दिल्ली तक उज्जैन पुलिस की तारीफ हो रही है कुछ ही समय पहले एक एनजीओ ने उज्जैन पुलिस अधीक्षक सचिन कुमार अतुलकर को देश के अव्वल आईपीएस अधिकारियों में चयनित कर दिल्ली में सम्मानित किया है। हाल ही में बात की जाए तो भोपाल विधानसभा में भी उज्जैन पुलिस की जमकर तारीफ हुई है। यह बिरले ही देखने को मिलता है कि किसी बड़े अधिकारी का नाम बहुत अच्छे कार्यों को लेकर विधानसभा के रिकॉर्ड में दर्ज किया जाए । उज्जैन के पुलिस अधीक्षक सचिन कुमार अतुलकर का नाम गुरुवार को विधानसभा के रिकॉर्ड में भी दर्ज हो गया है । विधायक महेश परमार पूरे जोश के साथ इस बात को सामने रखा है कि कांग्रेस की सरकार आने के बाद आईपीएस अधिकारी सचिन कुमार अतुलकर जैसे अफसरों का हौसला बढ़ा है और ऐसे अफसर अब खतरनाक अपराधियों खिलाफ एनकाउंटर जैसी कार्रवाई कर रहे हैं। आमतौर पर यह राजनीतिक आरोप भी लगते हैं कि कांग्रेस की सरकार में असामाजिक तत्व अधिक सक्रिय हो जाते हैं लेकिन उज्जैन जिले में ऐसा देखने को मिल रहा है कि कांग्रेस सरकार आने के बाद असामाजिक तत्वों के पर कतरने में पुलिस और भी ज्यादा सक्रियता से कार्य कर रही है। आईपीएस अधिकारी सचिन कुमार अतुलकर की डिमांड कुछ समय पहले छिंदवाड़ा से भी आई थी। इसके अलावा कांग्रेस के बड़े नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया भी आईपीएस अधिकारी सचिन कुमार अतुलकर को ग्वालियर एसपी के रूप में बुलाना चाहते थे। यह बात अलग है कि भगवान महाकाल की नगरी में आईपीएस अधिकारी सचिन कुमार अतुलकर की सबसे ज्यादा जरूरत है । उज्जैन में संगठित अपराध करने वाले गिरोह को पिछले 2 सालों में जिस प्रकार सफाया हुआ है वह काबिले तारीफ है । आईपीएस अधिकारी सचिन कुमार अतुलकर ने 19 जुलाई 2017 में सागर विदाई दी गई थी उस समय वहां के पत्रकारों ने भी जो सोशल मीडिया पर आईपीएस अधिकारी के लिए कुछ महत्वपूर्ण बातें लिखी थी , वह स्क्रीनशॉट के रूप में नीचे दी गई है । आईपीएस अधिकारी सचिन कुमार अतुलकर के 2 साल बेमिसाल होने पर उज्जैन जिले की जनता, उज्जैन चर्चा, उज्जैन प्रेस क्लब की ओर से और जनप्रतिनिधियों की ओर से भी हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं। गौरतलब है कि नियमानुसार किसी भी जिले मेंं एक आईपीएस अधिकारी लगातार एसपी के रूप साढे 3 साल रह सकता है।