उज्जैन। आईपीएस अधिकारी सचिन कुमार अतुलकर जहां भी जाते हैं और जिस काम को हाथ में लेते हैं उसे पूरा करके ही दम लेते हैं। यही कारण है कि आईपीएस अधिकारी सचिन कुमार अतुलकर ऐसे अफसरों में शामिल है जो एक ही जिले में तीन साल से अधिक वक्त गुजारते है। शनिवार को पुलिस अधीक्षक सचिन कुमार अतुलकर ने क्राइम मीटिंग बुलाकर अपनी नई पारी की एक बार फिर शुरुआत कर दी है।
उल्लेखनीय है कि पुलिस अधीक्षक सचिन कुमार अतुलकर के उज्जैन जिले में 2 साल पूर्ण हो चुके हैं ।पुलिस अधीक्षक के रूप में श्री अतुलकर ने ऐतिहासिक काम किए हैं । एनर्जीटिक आईपीएस अफसर श्री अतुलकर ने शनिवार को जिले भर के पुलिस अफसरों की क्राइम मीटिंग बुलाई। इस क्राइम मीटिंग में उन्होंने अभियान पवित्र के अगले फेस को चलाने की रणनीति भी बनाई है।
शनिवार को क्राइम मीटिंग में आए पुलिस अफसरों ने गुलदस्ते और पुष्प गुच्छ देकर पुलिस कप्तान का स्वागत किया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रमोद सोनकर नेे स्वागत समारोह के दौरान कार्यक्रम का संचालन किया। इस दौरान उज्जैन नगर के समस्त पुलिस अधिकारी और जिले के थाना प्रभारी तथा एसडीओपी पुलिस कंट्रोल रूम पर मौजूद थे। पुलिस अधिकारियों ने गर्मजोशी के साथ पुलिस कप्तान का स्वागत किया। इस मौके पर उज्जैन प्रेस क्लब की ओर से सचिव विक्रम सिंह जाट, सुमेरसिंह सोलंकी, मंगेश भुजाडे, विवेक सोनी, शाकिर खान, कमल चौहान, मोरेश्वर राव, दीपक भारती, नासिर बेलिम, धर्मेन्द्र पंडिया सहित पत्रकारों ने भी पुलिस कप्तान को बधाइयां दी। पुलिस अधीक्षक श्री अतुलकर उज्जैन से पहले बालाघाट और सागर में भी अपनी सेवाएं दे चुके हैं । पुलिस कप्तान के रूप में उन्होंने बालाघाट और सागर में भी 3 साल से अधिक समय बिताया है। दोनों ही जिलों के लोग आज भी पुलिस कप्तान को याद करते हैं। उज्जैन जिले में 2 साल पूर्ण होने के बाद शनिवार से पुलिस अधीक्षक सचिन कुमार अतुलकर अभियान पवित्र के अगले फेस को चलाने के लिए पुलिस अधिकारियों को आदेशित किया। पुलिस कप्तान ने 2 साल पूर्ण होने पर केक भी काटा। पुलिस कप्तान ने इस मौके पर अपने संबोधन में कहा कि उज्जैन की मीडिया ने जिस प्रकार से पुलिस का मनोबल बढ़ाया है, सकारात्मक सोच के साथ सहयोग दिया वह अविस्मरणीय है। उन्होंने यह भी कहा कि उज्जैन जिले के लोगों ने भी अपराध के खिलाफ पुलिस का अभियान को पूरा समर्थन दिया है। उज्जैन जिले के जनप्रतिनिधि भी पुलिस के साथ सहयोगात्मक रवैया बनाए हुए हैं । इसके अलावा पुलिस विभाग के छोटे से कर्मचारी से लेकर बड़े अधिकारी तक आपसी तालमेल के साथ कार्य कर रहे हैं, इसीलिए इतनी बड़ी सफलता हाथ लग रही है । पुलिस कप्तान ने भविष्य में भी आपसी तालमेल और सहयोग के साथ कार्य करने के लिए अधिकारियों को प्रेरित किया।