श्री वीरनगर में पौधारोपण कर दिया हरियाली का संदेश..

उज्जैन। आगर रोड पर इंदिरा नगर के समीप स्थित श्री वीर नगर में पौधारोपण कर हरियाली का संदेश दिया गया। इस दौरान मुख्य रूप से मौजूद पार्षद श्रीमति प्रमिला मीणा ने कॉलोनी वासियों को कई सौगात देने का भरोसा भी दिलाया।

उल्लेखनीय है कि केंद्र और राज्य सरकार पौधारोपण पर जोर देते हुए हरियाली अभियान चला रही है । इसी कड़ी में वन विभाग द्वारा पौधे भी वितरित किए जा रहे हैं ।उज्जैन में शासकीय आयोजनों में पौधे वितरण का चलन बढ़ गया है । इसी बात को ध्यान में रखते हुए शहर की पाश कालोनियों में लोग भी पौधारोपण के लिए आगे आए हैं । इंदिरा नगर के समीप स्थित श्री वीर नगर कालोनी में पौधारोपण किया गया । इस दौरान मुख्य अतिथि के रूप में क्षेत्री पार्षद प्रमिला मीणा मौजूद थी । पौधारोपण के दौरान क्षेत्रीय निवासियों ने पार्षद से बगीचे के आसपास ब्लॉक लगाने और बगीचे की बाउंड्री की पुताई करवाने सहित अन्य कुछ मांग भी रखी,  जिसे क्षेत्रीय पार्षद में तुरंत मांग ली। श्रीमती मीणा ने अपने उद्बोधन में कहा कि उज्जैन नगर निगम आयुक्त प्रतिभा पाल शहर के बगीचों को लेकर काफी चिंतित हैं और वे विकास कार्यों के मामलों में भी तुरंत निणर्य देते हुए जनप्रतिनिधियों का पूरा सहयोग कर रही है, इसलिए विकास कार्य और मेंटेनेंस संबंधी मांग को 2 माह के भीतर पूर्ण करने का पूरा कर दिया जाएगा । इस मौके पर सर्वश्री  वीडी उपाध्याय, अमित जैन, विजय भारती, अंकित खंडेलवाल, अभिषेक शर्मा, हेमंत गोयल, वर्मा जी, धर्मेंद्र पांचाल, आशीष शर्मा,  देवेंद्र जाट, सुनील मंडेरिया, राजेंद्र शर्मा, महावीर जैन, मनोज तिवारी, दीपक शर्मा, डीएन शर्मा, कपील आंजना, रूपेश पमनानी आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

error: