उज्जैन। सावन के पहले सोमवार भगवान महाकाल की सवारी में श्रद्धालुओं ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए। सोमवार को निकलने वाली सवारी में शाही सवारी से अधिक भीड़ दिखाई दी। इस दौरान पुलिस विभाग के आला अधिकारियों को कमान संभालना पड़ी।
धार्मिक नगरी उज्जैन सावन महीने में शिव भक्ति में रंग जाती है । देशभर के श्रद्धालु भगवान महाकाल के दर्शन करने और सवारी देखने के लिए उज्जैन आते हैं। सोमवार को राजाधिराज महाकाल की सवारी में ऐतिहासिक भीड़ उमड़ी । इस भीड़ पुराने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए। गौरतलब है कि शाही सवारी में सबसे ज्यादा भीड़ आती है लेकिन सावन के पहले सोमवार श्रद्धालुओं की भीड़ देखकर सभी के होश उड़ गए। पुलिस अधीक्षक सचिन कुमार अतुलकर सवारी के प्रारंभिक स्थल से आखरी तक व्यवस्थाओं का जायजा लिया और कमान संभाली । प्रभारी मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने जब भगवान महाकाल की पालकी की पूजा की ओर महाकाल घाटी तक पैदल चलें उस समय वीआईपी की सुरक्षा को लेकर भी पुलिस कप्तान ने स्वयं निगाह रखी। पुलिस के इंतजामों को लेकर प्रभारी मंत्री सज्जन सिंह वर्मा भी काफी खुश और संतुष्ट नजर आए। इसके बाद श्रद्धालुओं के भी प्रबंधन में जुट गए । भीड़ में जी मेजरमेंट को लेकर पुलिस कप्तान ने पहले ही पुलिस अधिकारियों की बैठक ले ली थी इसके अलावा पूरे सवारी मार्ग में बारीकी से निगाह रख कर अधिकारियों को आवश्यक निर्देश भी जारी किए। पुलिस को इस बार सवारी में इतनी मेहनत करना पड़ी जिसका अंदाजा नहीं था। इस बार विशेष रूप से महिलाओं और बच्चों को धक्का मुक्की से बचाने की दिशा में भी पुलिस ने कार्य किया। रामघाट पर भी इस बार अधिक अफरातफरी की स्थिति नहीं बन पाई । संभावना है कि अगली सवारी में पुलिस विभाग द्वारा अधिक बल लगाया जाकर और अच्छे इंतजाम किए जाएंगे।