भाजपा नेता महेश सीतलानी पर एकसाथ चार मुकदमे दर्ज..

उज्जैन।  धार्मिक नगरी उज्जैन में सरकारी संपत्ति पर अवैध तरीके से होल्डिंग और पुताई करवा कर संपत्ति खराब करने वालों के खिलाफ भी उज्जैन पुलिस ने कुछ ज्यादा ही सख्ती दिखाई है । उज्जैन के भाजपा नेता और समाजसेवी महेश सीतलानी के खिलाफ पुलिस ने अलग-अलग चार मामला दर्ज की है। श्री सीतलानी पर आरोप है कि शासकीय संपत्ति पर अवैध रूप से होर्डिंग लगाकर कानून का उल्लंघन किया।

नीलगंगा थाना पुलिस ने झूलेलाल द्वार के समीप होर्डिंग लगाने वाले महेश सीतलानी मित्र मंडल के खिलाफ संपत्ति विरूपण अधिनियम की धारा 3 के तहत अपराध दर्ज किया है । इस मामले में उपनिरीक्षक जयंत डामोर ने फरियादी बन कर नीलगंगा थाने में एफ आई आर दर्ज कराई है। इसके अलावा श्री सीतलानी के खिलाफ तीन और मुकदमा दर्ज किए गए  हैं । सभी में संपत्ति विरूपण अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है । माधवनगर थाने के उपनिरीक्षक सुरेन्द्र मंडलोई ने दो मामले दर्ज कराए है जिसमें शहीद पार्क के पास और तरणताल के पास महेश सीतलानी और महेश सीतलानी मित्र मंडल द्वारा होल्डिंग लगाए गए थे । इसके अलावा एक एफआईआर जीएस गौहर उपनिरीक्षक द्वारा दर्ज कराई गई है। शास्त्री पार्क रेलवे ब्रिज के समीप भी महेश सीतलानी और मित्र मंडल द्वारा होल्डिंग लगाया गया था। उज्जैन शहर में लगातार सड़क दुर्घटनाएं बढ़ रही है। इस ओर ध्यान आकर्षित करने के लिए श्री सीतलानी ने अलग-अलग होल्डिंग्स लगाए थे। यह बात पुलिस को भी नागवार गुजरी, इसी के चलते एक साथ अलग-अलग थानों में कई मुकदमे दर्ज कर लिए गए। होर्डिंग लगाने के पीछे श्री सीतलानी का उद्देश्य सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए लोगों को जागरूक करना था लेकिन पुलिस को ऐसा लगा कि होल्डिंग से पुलिस विभाग को मुंह चिड़ा रहे है, इसलिए पुलिस ने धड़ाधड़ एफ आई आर दर्ज कर ली। 

 

Leave a Reply

error: