भोपाल। हड्डी वार्ड को जिला अस्पताल में शिफ्ट करने के मामले में स्वास्थ्य मंत्री तुलसी सिलावट ने स्पष्ट रूप से कहा है कि कार्यवाही प्रचलन में है लेकिन समय बताया नहीं जा सकता है ।
उज्जैन उत्तर के विधायक और पूर्व ऊर्जा मंत्री पारस जैन मंगलवार को विधानसभा में हड्डी वार्ड के प्रश्न को उठाया। उन्होंने लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री तुलसी सिलावट से पूछा कि हड्डी वार्ड को माधव नगर से जिला अस्पताल में कब शिफ्ट किया जाएगा ? उन्होंने यह भी कहा कि उज्जैन का जिला अस्पताल संभागीय मुख्यालय का अस्पताल है और यहां पर हड्डी वार्ड होना बेहद आवश्यक है। हड्डी वार्ड जिला अस्पताल में नहीं होने की वजह से मरीजों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इस प्रश्न के जवाब में स्वास्थ्य मंत्री तुलसी सिलावट ने कहा कि हड्डी वार्ड की आईपीडी ट्रामा सेंटर माधवनगर में संचालित हो रही है जबकि ओपीडी जिला अस्पताल से चल रही है। उन्होंने यह भी कहा कि शिफ्ट करने की कार्रवाई प्रचलन में है लेकर फिलहाल समय नहीं बताया जा सकता है।
दूसरी तरफ तराना के विधायक महेश परमार ने 50 किलो की खाद की बोरी के पैसे लेकर 40 किलो खाद दिए जाने के मामले में दोषियों के खिलाफ एफ आई आर दर्ज कराने की मांग विधानसभा में उठाई । उनके जवाब में सहकारिता मंत्री गोविंद सिंह ने स्पष्ट रूप से कहा कि जो भी गड़बड़ी हुई है उसकी जांच कराई जाएगी।