महाकाल मंदिर में कावड़ियों का हंगामा.. प्रशासक और पुलिस ने शांति से निपटाया

उज्जैन। विश्व प्रसिद्ध ज्योतिर्लिंग महाकालेश्वर मंदिर में उत्तर प्रदेश के कावड़ यात्रियों ने जमकर हंगामा मचाया । महाकाल मंदिर समिति के प्रशासक और पुलिस विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों की मुस्तैदी से पूरा मामला शांतिपूर्वक ढंग से निपट गया।

उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर में सावन महीने के दौरान श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ती है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए गर्भ गृह में प्रवेश बंद होता है। बुधवार को भी गर्भगृह में प्रवेश बंद था लेकिन उत्तर प्रदेश के बरेली से आए 300 से ज्यादा कावड़  यात्रियों ने गर्भगृह में प्रवेश करने की बात को लेकर हंगामा शुरू कर दिया। महाकालेश्वर मंदिर समिति के प्रशासक अवधेश शर्मा ने मौके पर पहुंचकर कावड़ यात्रियों के हाथ जोड़कर उन से बाहर निकल जाने की विनती की लेकिन कावड़ यात्रियों ने मंदिर में जमकर हंगामा मचाया। नंदीहाल के पीछे पहली कतार में कांवड़ यात्रियों ने कब्जा कर लिया। इसके बाद पुलिस प्रशासन ने यात्रियों से कई बार अनुरोध किया लेकिन वे किसी बात को सुनने को तैयार नहीं हुए।

इसके बाद महाकाल मंदिर में बड़ी संख्या में पुलिस बल ने पहुंचकर कावड़ यात्रियों को बाहर निकाला। महाकाल मंदिर समिति और पुलिस अधिकारियों द्वारा कांवड़ यात्रियों से यह भी कहा गया था कि वह 5 लोग प्रतिनिधि के रूप में गर्भ में प्रवेश कर सब की ओर से पूजा कर सकते हैं लेकिन सभी कावड़ यात्री गर्भ ग्रह में प्रवेश करना चाहते थे । इसके अलावा कावड़ यात्री शोला पहनने को भी तैयार नहीं थे।  इसी वजह से पुलिस और प्रशासन ने कांवड़ यात्रियों को बाहर निकाला।

Leave a Reply

error: