उज्जैन: ताबड़तोड़ कार्यवाही और हाथोहाथ ईनाम…

उज्जैन। उज्जैन में नियम और कानून तोड़ने वालों के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई होती है..यह तो सब जानते हैं लेकिन कांग्रेस सरकार आने के बाद अब हाथों-हाथ इनाम देने की प्रक्रिया भी तेज हो गई है। इस बात का प्रमाण स्वास्थ्य मंत्री तुलसी सिलावट ने सर्किट हाउस पर दे दिया। स्वास्थ्य मंत्री ने उज्जैन जिलाधीश शशांक मिश्र और पुलिस अधीक्षक सचिन अतुलकर को हार बनाकर उनका जोरदार स्वागत किया।

उज्जैन में जिला प्रशासन और पुलिस विभाग के सहयोग से मिलावटखोरों के खिलाफ ऐतिहासिक कार्रवाई हो रही है। उज्जैन कलेक्टर शशांक मिश्र के नेतृत्व में जहां खाद्य विभाग छापामार कार्रवाई कर सैंपल ले रहा है । वही पुलिस विभाग मिलावटखोरों के खिलाफ ऐसा कानूनी शिकंजा कस रही है, जिससे मिलावटखोरों में हड़कंप मच गया है। जिला प्रशासन और पुलिस का तालमेल इस कदर मिलावट खोर पर भारी पड़ रहा है कि उनके हौसले पस्त हो गए । खाद्य विभाग ने एक दिन पहले ही नकली घी की फैक्ट्री पकड़ी थी। इस मामले में जिलाधीश शशांक मिश्र के निर्देश पर फैक्ट्री संचालक के खिलाफ पुख्ता सबूत एकत्रित किया है, दूसरी तरफ उज्जैन पुलिस अधीक्षक सचिन कुमार अतुलकर ने नकली घी की फैक्ट्री संचालित करने वाले आरोपी को तत्काल गिरफ्तार कर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत इंदौर जेल भिजवा दिया। इस कार्रवाई की जब जानकारी स्वास्थ्य मंत्री तुलसी सिलावट को लगी तो उन्होंने सर्किट हाउस पर विधायकों की मौजूदगी में जिलाधीश शशांक मिश्र और पुलिस अधीक्षक सचिन कुमार अतुलकर को हार पहनाकर उनका स्वागत किया। पूरे मध्य प्रदेश में मिलावटखोरों के खिलाफ अभियान जरूर चल रहा है लेकिन नकली घी की फैक्ट्री और फैक्ट्री संचालक पर ऐसी कार्रवाई केवल उज्जैन में ही देखने को मिल रही है। स्वास्थ्य मंत्री तुलसी सिलावट ने स्पष्ट रूप से कहा है कि मिलावट की सूचना देने वालों को सरकार 5000 की जगह ₹11000 का इनाम देगी। इसके अलावा उन्होंने जिलाधीश की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि पुलिस अधीक्षक सचिन कुमार अतुलकर ने जिस प्रकार राष्ट्रीय सुरक्षा कानून की कार्रवाई की है , उससे निश्चित रूप से मिलावट खोरी पर अंकुश लगेगा। कमलनाथ सरकार के मंत्री द्वारा जिले के सबसे बड़े दो अधिकारियों का स्वागत कर सरकार की मंशा जाहिर कर दी है। निश्चित रूप से जनता के बीच में भी यह संदेश गया है कि जहां एक तरफ अधिकारी ताबड़तोड़ कार्रवाई कर रहे हैं वहीं दूसरी तरफ सरकार हाथो हाथ इनाम दे रही है।

Leave a Reply

error: