गुंडों के बाद मिलावट माफिया भूमिगत.. रिकार्ड टूटा.. 23 छापे..

उज्जैन। उज्जैन में गुंडों के बाद मिलावट खोर पर हुई सर्जिकल स्ट्राइक का असर साफ तौर पर देखने को मिल रहा है।  उज्जैन जिले से मिलावट खोर भूमिगत हो गए हैं। उज्जैन जिले में पिछले कुछ दिनों में 23 स्थानों पर छापामार कार्रवाई करते हुए 50 सैंपल लिए गए हैं । उज्जैन के इतिहास की यह कुछ ही दिनों में की गई सबसे बड़ी कार्रवाई है ।

उज्जैन कलेक्टर शशांक मिश्र के निर्देश पर जिले में मिलावट खोरी के खिलाफ जो अभियान चलाया जा रहा है उसे ऐतिहासिक सफलता मिल रही है । जिला प्रशासन के पास लगातार मिलावट करने वालों के खिलाफ शिकायतें पहुंच रही है । आलम यह है कि उज्जैन जिले के मिलावट खोर भूमिगत हो गए हैं। उज्जैन कलेक्टर ने खाद्य विभाग और नापतोल विभाग को कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। इसके अलावा जो मिलावट खोर बार-बार पकड़े जा रहे हैं उनके खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत कार्रवाई की जा रही है ।

उज्जैन जिले में राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत केलकर के खिलाफ पहली कार्रवाई हुई है । इस कार्रवाई से मिलावट खोरों में हड़कंप मच गया है।  गौरतलब है कि उज्जैन जिले में गुंडों के खिलाफ पुलिस अधीक्षक सचिन कुमार अतुलकर ने रिकॉर्ड तोड़ कार्रवाई की है । इससे यहां के गुंडे भूमिगत हो गए थे लेकिन अब जिलाधीश शशांक मिश्र के अभियान से मिलावट खोर भी भूमिगत हो गए हैं । उज्जैन कलेक्टर शशांक मिश्रा आम लोगों के बीच जमकर प्रशंसा हो रही है । लोगों का कहना है कि मिलावट खोर पिछले कई सालों से मानव जीवन के साथ खिलवाड़ कर रहे थे लेकिन अब पूरा पैसा वसूल कर मिलावट की वस्तुएं बेचने वालों को तड़ीपार किया जा रहा है ।

उज्जैन जिला प्रशासन द्वारा बिना किसी राजनीतिक दबाव में छोटे और बड़े सभी के खिलाफ एक समान कार्रवाई हो रही है।  इसे लेकर भी लोगों के बीच काफी चर्चा है। गौरतलब है कि कांग्रेस सरकार आने के बाद ऐसे अभियानों में जमकर बढ़ोतरी हुई है । इससे जनता के बीच कांग्रेस का वोट बैंक भी बढ़ाहै । जिला प्रशासन और पुलिस विभाग द्वारा लगातार की जा रही कार्रवाई से राजनेता भी काफी खुश है। विदित है कि  उज्जैन पुलिस अधीक्षक की तारीफ विधानसभा के रिकॉर्ड में विधायक महेश परमार के जवाब के रूप में दर्ज हो गई है । ऐसी चर्चा है कि अब आने वाले समय में उज्जैन कलेक्टर को लेकर भी विधानसभा में चर्चा के दौरान प्रशंसा मिल सकती है।

Leave a Reply

error: