उज्जैन। उज्जैन शहर के बगीचों को लेकर नगर निगम आयुक्त प्रतिभा पाल काफी संवेदनशील और गंभीर है । उन्होंने एक एक बगीचे को चिन्हित कर उसे संवारने के लिए कई पहल की है, जिसके परिणाम भी देखने को मिल रहे हैं ।
शनिवार को निगमायुक्त प्रतिभा पाल ने इंदिरा नगर के समीप स्थित वीर नगर कॉलोनी में पौधारोपण किया। इस दौरान क्षेत्रवासियों की मांग पर उन्होंने गार्डन को संवारने के लिए कई सौगात दी । निगमायुक्त ने कहा कि उज्जैन को स्वच्छ रखने के साथ-साथ हरा-भरा रखना ही नगर निगम का पहला उद्देश्य है। उन्होंने यह भी कहा कि गार्डन के आसपास रंगाई पुताई के अलावा ब्लॉक लगाने की प्रक्रिया भी जल्द ही शुरू हो जाएगी । इस दौरान क्षेत्रीय पार्षद प्रमिला मीणा, कांग्रेस के पूर्व शहर अध्यक्ष अनंत नारायण मीणा, देवनारायण शर्मा, आशीष शर्मा सहित कई लोग मौजूद थे।