उज्जैन में लैब खोलने की मांग की विधायक ने.. फायदे गिनाए..

उज्जैन।  संभागीय मुख्यालय उज्जैन में खाद्य सामग्री परीक्षण हेतु लेना चाहिए… यह मांग उठाई है कांग्रेस के युवा विधायक महेश परमार ने। तराना विधायक महेश परमार मुख्यमंत्री कमलनाथ को पत्र लिखकर उज्जैन में लैब खोलने की मांग की है।

कांग्रेस से जुड़े सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक मुख्यमंत्री कमलनाथ को लिखे गए पत्र में कांग्रेस विधायक महेश परमार ने कई फायदे भी गिनाए है । उन्होंने कहा है कि उज्जैन संभागीय मुख्यालय है और यहां पर जिला प्रशासन खाद्य विभाग के माध्यम से कड़ी कार्रवाई कर रहा है लेकिन खाद्य सामग्री को टेस्टिंग लैब की आवश्यकता है। फिलहाल खाद्य सामग्री को परीक्षण के लिए भोपाल भेजा जाता है , क्योंकि भोपाल में मध्य प्रदेश भर के सैंपल आते हैं । ऐसे में जांच में वक्त लग जाता है। जब तक जांच रिपोर्ट आती है तब तक काफी देर हो जाती है । इससे कार्रवाई में विघ्न पैदा हो रहा है। तराना विधायक महेश परमार ने अपनी चिट्ठी में यह भी उल्लेख किया है कि सरकार की मंशा के अनुसार खाद्य विभाग का यह अभियान लगातार जारी रहेगा । ऐसी स्थिति में लैब का होना अधिक आवश्यक है । श्री परमार ने यह भी उल्लेख किया है कि जो व्यापारी इमानदारी से सही कार्य कर रहे हैं उन्हें भी जांच रिपोर्ट आने तक डिप्रेशन झेलना पड़ रहा है । जब जांच रिपोर्ट फटाफट आ जाएगी तो ऐसे में सही व्यापारियों को भी तुुरंत क्लीन चिट मिल जाएगी । कांग्रेस विधायक महेश परमार ने ऐसे कई लाभ गिनाते हुए उज्जैन में लैब खोलने की मांग की है।

Leave a Reply

error: