आईपीएस सचिन अतुलकर: सीएम भी प्रभावित, रिवाल्वर देंगे..

उज्जैन। आईपीएस अधिकारी सचिन कुमार अतुलकर द्वारा अपराध रोकथाम को लेकर की जा रही कार्रवाई से मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ भी प्रभावित है। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर भोपाल में लाल परेड ग्राउंड पर आईपीएस अधिकारी सचिन कुमार अतुलकर को सम्मानित किया जाएगा । इसके अलावा मुख्यमंत्री कमलनाथ स्वयं रिवाल्वर देकर आईपीएस अधिकारी सचिन कुमार अतुलकर को पुरस्कृत करेंगे।

उज्जैन पुलिस अधीक्षक सचिन कुमार अतुलकर को एक बार फिर बड़ा सम्मान मिलने जा रहा है। पुलिस अधीक्षक सचिन कुमार अतुलकर ऐसे आईपीएस अधिकारी हैं जिनका नाम पिछले दिनों विधानसभा के रिकॉर्ड पर अच्छी कार्रवाइयों को लेकर दर्ज हुआ है। जब विधानसभा में पुलिस अधीक्षक सचिन कुमार अतुलकर द्वारा किए गए एनकाउंटर और अपराध नियंत्रण को लेकर उठाए गए कदम की चर्चा हुई तो पूरा सदन आकर्षित हो गया।

मध्य प्रदेश की कमलनाथ सरकार ने आईपीएस अधिकारी सचिन कुमार अतुलकर को लाल परेड ग्राउंड से सम्मानित करने का फैसला लिया है । पुलिस अधीक्षक सचिन कुमार अतुलकर को 15 अगस्त के अवसर पर लाल परेड ग्राउंड पर सम्मानित किया जाएगा । इसके अलावा सरकार की ओर से उन्हें मुख्यमंत्री रिवाल्वर भेंट करेंगे। यह पहला मौका है जब उज्जैन में कार्य करते हुए किसी आईपीएस अधिकारी को प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा रिवाल्वर भेंट की जा रही हो । आईपीएस अधिकारी सचिन कुमार अतुलकर ने अभियान पवित्र के जरिए पूरे देश में उज्जैन को नहीं पहचान दिलाई है । इसके अलावा वे कई और रिवार्ड भी हासिल चुके हैं।

आईपीएस अधिकारी सचिन कुमार अतुलकर भोपाल से पुरस्कृत किए जाने की सूचना मिल चुकी है । हालांकि इस संबंध में जब उनसे चर्चा करने की कोशिश की गई तो वे उपलब्ध नहीं हो पाए। गौरतलब है कि पुलिस अधीक्षक सचिन कुमार अतुलकर उज्जैन जिले में सामाजिक सरोकार की जो कार्रवाई है कि आने वाले समय में भी लोग नहीं भूल पाएंगे । पुलिस कप्तान ने पूरी शिद्दत के साथ जिले भर में अपराध रोकने के साथ-साथ अंतिम पंक्ति के लोगों को भी न्याय दिलाने में पूरी कोशिश की है ।उज्जैन में बीस बीस साल पुराने मकानों के कब्जे पुलिस कप्तान द्वारा गाए गए हैं। इसके अलावा रोज जनसुनवाई के माध्यम से लोगों की समस्याएं हल करवाइ है। पुलिस कप्तान  ने अच्छा काम करने वाले पुलिसकर्मियों को लगातार प्रोत्साहित किया है।

पुलिस अधीक्षक सचिन कुमार अतुलकर को पहले भी कई अवार्ड मिल चुके हैं जो निम्नलिखित है-

2012 – CM कॉमेंडेशन पदस्थापना बालाघाट
2013 – दुर्गम सेवा पदक – केंद्र शासन पदस्थापना बालाघाट
2014- कठिन सेवा मेडल – राज्य शासन पदस्थापना बालाघाट
2016- देश का सबसे सुरक्षित शहर के SP ज़िला सागर
2019 – CM कॉमेंडेशन और रिवाल्वर

 

Leave a Reply

error: