उज्जैन । सोसायटी फ़ॉर प्रेस क्लब उज्जैन द्वारा प्रेस क्लब परिसर में *72वां स्वतंत्रता दिवस* वार्षिक राष्ट्रीय पर्व के रूप में हर्षोल्लास और धूमधाम से मनाया गया । इस दौरान ध्वजारोहण कार्यक्रम उज्जैन कांग्रेस सेवादल के अध्यक्ष राजेश लश्करी ने संपन्न कराया सो.फॉर प्रेस क्लब उज्जैन के संस्थापक अध्यक्ष सुनिल जैन ने ध्वजारोहण किया, सलामी दी एवं शुभकामना संदेश का वाचन किया । इस गरिमामयी कार्यक्रम में संस्था अध्यक्ष विशाल सिंह हाड़ा, उपाध्यक्षद्वय उदय सिंह चंदेल, पुष्करण दुबे, सचिव विक्रम सिंह जाट, कोषाध्यक्ष प्रदीप मालवीय, सह सचिव जितेन्द्र सिंह ठाकुर कार्यकारिणी सदस्यगण पं. राजेश जोशी, शादाब अंसारी, पं. देवेंद्र पुरोहित, सचिन सिन्हा, धर्मेंद्र भाटी, रामचंद्र गिरी, डॉ. गणपत सिंह चौहान, हर्ष जयसवाल, सुदर्शन सोनी, नीलेश खोयरे, पं. आलोक शर्मा “गुरु”, सुमेर सिंह सोलंकी, वरिष्ठ पत्रकार भूपेन्द्र दलाल, रमेशचंद्र शर्मा, मो.मेंहदी हुसैन, हितेंद्र सेंगर, भूपेन्द्र भूतड़ा, ललित ज्वेल, जितेश सिंह, अश्विन चौधरी, दीपक भारती, श्रेय जैन, वरुण पंड्या, अमरशंकर जोशी, दिलीप सिंह चौहान, धर्मेंद्र जायसवाल, अरूण राठौर, श्याम भारतीय, दारा खान, पप्पू शर्मा सहित भारी संख्या में पत्रकार साथी मौजूद रहे । कार्यक्रम उपरांत समस्त टीम प्रेस क्लब द्वारा समस्त पत्रकारों का मुँह-मीठा कराकर रक्षाबंधन और स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं एवं बधाई प्रेषित की साथ ही स्वल्पहार का आनंद उठाया ।