रक्षाबंधन पर उज्जैन के लोगो की रक्षा के लिए सीएम ने थमाई रिवाल्वर

उज्जैन। उज्जैन पुलिस अधीक्षक सचिन कुमार अतुलकर को मुख्यमंत्री कमलनाथ ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर रिवाल्वर उपहार के रूप में दी है। मुख्यमंत्री कमलनाथ ने तेजतर्रार आईपीएस सचिन कुमार अतुलकर को रिवाल्वर देकर स्पष्ट संकेत दिए हैं कि गुंडों के खिलाफ कमलनाथ सरकार कड़ी कार्रवाई चाहती है और आईपीएस अधिकारियों को फ्री हैंड काम करने के संकेत भी दे दिए हैं।

उत्तर प्रदेश में दुष्कर्मी को गोली मारकर एनकाउंटर में पकड़ने के बाद एक आईपीएस अधिकारी सुर्खियों में आ गए थे । इस घटना के कुछ ही दिनों बाद उज्जैन में मुठभेड़ हुई और पुलिस ने एक गैंग के लगभग आधा दर्जन बदमाशों को गिरफ्तार किया। इस एनकाउंटर में उज्जैन पुलिस के साथ-साथ आईपीएस अधिकारी सचिन कुमार अतुलकर का चेहरा और चमका दिया । पुलिस कप्तान सुर्खियों में आए, जिसके बाद लगातार उनकी तारीफ हो रही । विधानसभा में भी उज्जैन पुलिस की कार्रवाई को लेकर उदाहरण दिए जाने लगे। इसके बाद पुलिस अधीक्षक सचिन कुमार अतुलकर को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर लाल परेड ग्राउंड भोपाल में सम्मानित किया गया। पुलिस अधीक्षक को लाखों रुपए कीमत वाली रिवाल्वर भी सरकार ने भेंट किए। हथियार भेंट करने के पीछे सरकार की स्पष्ट रूप से मंशा है कि गुंडों के खिलाफ पुलिस कड़ी कार्रवाई करें । यदि आवश्यकता हो तो गुंडों का एनकाउंटर करने में भी पुलिस पीछे नहीं हटे। इसी वजह से पुलिस अधीक्षक सचिन कुमार अतुलकर रिवाल्वर दी गई है । रिवाल्वर के चित्र और वीडियो लगातार वायरल हो रहे हैं । लोगों के बीच भी चर्चा कि गुंडों से आम लोगों की रक्षा करने के लिए पुलिस कप्तान के हाथ सरकार ने और मजबूत कर दिए गए हैं। सरकार ने रिवाल्वर देकर अपनी मंशा जाहिर करने के साथ-साथ आम जनता के बीच विश्वास भी बढ़ा लिया है । आमतौर पर यह धारणा सुनने और देखने को मिलती थी कि कांग्रेस की सरकार आने के बाद असामाजिक तत्वों ज्यादा सक्रिय हो जाते हैं, मगर पिछले कुछ दिनों से सरकार द्वारा उठाए जा रहे कदम और उज्जैन पुलिस द्वारा की जा रही कार्रवाई से लोगों की धारणा बदल गई है। पुलिस अधीक्षक सचिन कुमार अतुलकर के कार्यकाल में गुंडों के खिलाफ जो कार्रवाई हुई है उसे लेकर पक्ष और विपक्ष दोनों ही प्रशंसा कर रहे हैं।

Leave a Reply

error: