कांग्रेस सरकार की पहली प्राथमिकता राजाधिराज महाकाल- सीएम

भोपाल। पुरानी सरकार की तरह कांग्रेस महाकालेश्वर मंदिर को राजनीति का अखाड़ा नहीं बनाना चाहती है, बल्कि मंदिर का ऐसा भव्य स्वरूप चाहती है जिससे देखने के लिए देश-विदेश से श्रद्धालुओं का तांता रहे.. राजाधिराज महाकाल के दरबार का विस्तारीकरण कांग्रेस सरकार की पहली प्राथमिकता है.. आने वाले समय में जब श्रद्धालु महाकालेश्वर मंदिर आए तो उन्हें परिवर्तन दिखना चाहिए।

यह बात मुख्यमंत्री कमलनाथ ने शनिवार को भोपाल में आयोजित महाकाल मंदिर विस्तारीकरण को लेकर हुई बैठक में कही। मुख्यमंत्री कमलनाथ ने स्पष्ट रूप से कहा कि महाकालेश्वर मंदिर को लेकर किसी भी प्रकार का समझौता नहीं किया जाएगा । सरकार के खजाने में भगवान महाकाल के लिए कभी कमी नहीं रहेगी। उन्होंने यह भी कहा कि महाकालेश्वर मंदिर ही मध्य प्रदेश की पहचान है, ऐसी स्थिति में मंदिर का स्वरूप भी भव्य होना चाहिए और मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए व्यापक इंतजाम होना चाहिए । उन्होंने प्रभारी मंत्री सज्जन सिंह वर्मा को निर्देश दिए कि वे 15 दिन के भीतर महाकाल मंदिर के विस्तार को लेकर एक बैठक आयोजित करें ।महाकालेश्वर मंदिर विस्तारीकरण को लेकर मुख्यमंत्री कमलनाथ ने काफी संवेदनशीलता दिखाइ है। उन्होंने यह भी कहा कि मंदिर आने वाले श्रद्धालु एक नया अनुभव लेकर जाए , ऐसी सरकार की मंशा है । बैठक में शामिल तराना विधायक महेश परमार ने महिला श्रद्धालुओं के लिए विशेष इंतजाम किए जाने का आग्रह भी किया । इसके अलावा उन्होंने महाकाल मंदिर द्वारा संचालित महिला चिकित्सालय की मांग भी उठाई। इसे भी मुख्यमंत्री ने गंभीरता से लिया है। बैठक में प्रभारी मंत्री सज्जन सिंह वर्मा, धर्मस्व मंत्री पीसी शर्मा, नगरी प्रशासन मंत्री जयवर्धन सिंह, प्रमुख सचिव श्री मोहंती, विधायक दिलीप गुर्जर, मुरली मोरवाल, मनोज चावला, संभागायुक्त अजीत कुमार, कलेक्टर शशांक मिश्रा और पुलिस अधीक्षक सचिन कुमार अतुलकर भी मौजूद थे।

Leave a Reply

error: