उज्जैन। उज्जैन में चलाए गए अभियान पवित्र को लेकर उज्जैन पुलिस अधीक्षक सचिन कुमार अतुलकर को एक बार फिर सम्मान मिलने वाला है । इंदौर में 26 अगस्त को पुलिस कप्तान को सम्मानित किया जाएगा।
उज्जैन पुलिस अधीक्षक सचिन कुमार अतुलकर ने अभियान पवित्र के जरिए उज्जैन जिले में अपराधों की रोकथाम करते हुए ऐतिहासिक कार्य किए हैं, जिसे देखते हुए उन्हें कई सामाजिक संस्थाएं सम्मानित कर चुकी है।
इसके अलावा मुख्यमंत्री कमलनाथ भी पुलिस कप्तान का स्वागत करते हुए उन्हें रिवाल्वर भेंट कर चुके हैं। अब 26 अगस्त को पुलिस कप्तान एक बार फिर सम्मानित होने जा रहे हैं । उन्हें इंदौर में एक्सीलेंस अवार्ड मिलने जा रहा है । वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड द्वारा सम्मान समारोह का आयोजन किया जा रहा है। यह गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड से संबद्ध संस्था है। पुलिस अधीक्षक सचिन कुमार अतुलकर का चयन देशभर के अधिकारियों के बीच चयनित किया गया है ।
पुलिस अधीक्षक सचिन कुमार अतुलकर को इंदौर की एक निजी होटल में सम्मानित कर उन्हें अवार्ड दिया जाएगा। गौरतलब है कि पुलिस अधीक्षक सचिन कुमार अतुलकर ऐसे दबंग आईपीएस अफसर है, जो बिना किसी दबाव में फ्री हैंड काम करते हैं । उनकी कार्यशैली से आम जनता ही नहीं बल्कि जनप्रतिनिधि भी काफी खुश रहते हैं । पुलिस कप्तान की कार्यशैली निष्पक्ष होने के साथ-साथ न्याय व्यवस्था का भी अकल्पनीय उदाहरण है।