रतलाम तरबतर: कलेक्टर, एसपी सहित पूरा अमला मुस्तैद..

झमाझम बारिश से रतलाम जिला हुआ तरबतर

24 घंटो में रतलाम में 5 इंच से अधिक वर्षा, जिले का आंकड़ा 44 पर पहुंचा

रतलाम 27 अगस्त 2019/ गत रात्रि जिले के सभी विकासखंडो में जोरदार बारिश हुई जिससे चारों और पानी ही पानी हो गया । सर्वाधिक वर्षा 5 इंच से अधिक रतलाम में दर्ज की गई ।
जारी मानसून सत्र में जिले में गत वर्ष की तुलना में इस वर्ष 16 इंच से अधिक वर्षा दर्ज की जा चुकी है। 27 अगस्त की सुबह 8:00 बजे तक जिले में लगभग 1099 मिलीमीटर (44 इंच से अधिक) वर्षा औसत रूप से दर्ज की गई है। जबकि गत वर्ष इसी अवधि तक 693.9 मिलीमीटर (लगभग 28 इंच) वर्षा दर्ज की गई थी। 27 अगस्त की सुबह 8:00 बजे समाप्त हुए 24घंटों के दौरान आलोट विकासखंड में 52मिलीमीटर, जावरा में 52 मिलीमीटर, पिपलौदा में 40 मिलीमीटर, बाजना में 93 मिलीमीटर, रतलाम में 134 मिलीमीटर, रावटी में 102 मिलीमीटर, सैलाना में 65 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई थी।

कलेक्‍टर ने  अतिवृष्टि के चलते जलभराव वाले क्षेत्रों का निरीक्षण किया

रतलाम 27 अगस्त 2019/ रतलाम में गत रात्रि अतिवृष्टि के कारण कुछ क्षेत्रों में जलभराव की स्थिति निर्मित हुई। जिले के ग्राम सनावदा एवं नगरा के तालाब में जलभराव की सूचना मिलने पर कलेक्‍टर श्रीमती रूचिका चौहान, एसपी गौरव तिवारी सहित प्रशासनिक अमले ने मौके पर पहुंचकर हालात का जायजा लिया। प्रशासनिक अमले ने ग्राम सनावदा पहुचंकर जेसीबी के माध्‍यम से मलबा हटवाया और पानी की निकासी कराई। कलेक्‍टर श्रीमती चौहान ने ग्राम नगरा में बोरीबंधान और जाली हटवाकर पानी की निकासी कराने के निर्देश दिए । कार्यपालन यंत्री  जल संसाधन विभाग एच.के. मालवीय ने बताया कि मिट्टी के खसकने (इरोसन) से पानी के भराव की स्थिति निर्मित हो जाती है जिसके लिए सभी आवश्‍यक उपाय कर लिए गए हैं। कलेक्‍टर ने ग्रामवासियों से पानी का बहाव तेज होने की दशा में जल क्षेत्रों से दूर रहने को कहा। भ्रमण के दौरान एसडीएम श्रीमती लक्ष्‍मी गामड सहित जिले के अन्‍य अधिकारी, कर्मचारी आदि उपस्थित रहे ।

Leave a Reply

error: