आगर रोड की हालत खराब.. सांसद और पूर्व कलेक्टर प्रयासरत..

उज्जैन। आगरा रोड की हालत इतनी खराब हो गई है कि रोज दुर्घटनाओं के मामले सामने आ रहे हैं । आगर रोड की स्थिति सुधारने के लिए सांसद अनिल फिरोजिया के साथ-साथ उज्जैन के पूर्व कलेक्टर आईएएस संकेत भोंडवे भी प्रयासरत हैं।

उज्जैन आगर रोड के बीच हैवी ट्रैफिक चलता है। यह राजस्थान को मध्य प्रदेश से जोड़ने वाला महत्वपूर्ण मार्ग है । इसके बावजूद इसका रखरखाव सही ढंग से नहीं हो पा रहा है । कुछ समय पहले तक एमपीआरडीसी के माध्यम से यह मार्ग निजी कंपनी को ठेके पर दे रखा था। तब भी सड़क की हालत ठीक नहीं जी थी। उज्जैन आगर से होकर झालावाड़ जाने वाले इस मार्ग को फोरलेन भी मंजूर कर दिया गया है,  लेकिन आचार संहिता चुनावी मौसम की वजह से मामला टाल दिया गया । बाद में सड़क के मेंटेनेंस पर करोड़ों रुपए खर्च किए गए लेकिन हालात ऐसे हैं कि आगर रोड पर वाहन चलाना खतरे से खाली नहीं है । इस पूरे मामले को लेकर उज्जैन के पूर्व कलेक्टर और केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी के दफ्तर में महत्वपूर्ण पद पर पदस्थ आईएएस संकेत भोंडवे प्रयासरत हैं । उनके अलावा सांसद अनिल फिरोजिया ने भी केंद्रीय परिवहन मंत्री से मुलाकात की है। बताया जाता है कि केंद्रीय मंत्री द्वारा सकारात्मक जवाब दिया गया ।है हालांकि केंद्र के साथ-साथ राज्य सरकार को भी अपनी ओर से प्रयास करना होंगे तब जाकर उज्जैन आगर रोड की स्थिति सुधर पाएगी।

 

Leave a Reply

error: