महिला थाना परिसर में मारपीट महंगी पड़ी, तीन एफआईआर दर्ज…

उज्जैन। महिला थाना परिसर में हुई मारपीट के बाद पुलिस कप्तान की खामोशी कुछ बड़ी कार्रवाई के संकेत दे रही है । यह पहला मौका है कि पुलिस अधीक्षक सचिन अतुलकर के कार्यकाल में पुलिस थाना परिसर में मारपीट का मामला सामने आया है।

गौरतलब है कि गुरुवार को महिला थाने में लव जेहाद का मामला सामने आया था, जिसके बाद हिंदूवादी संगठन के कार्यकर्ता भी विरोध स्वरूप पहुंचे थे। इसके बाद मारपीट और पथराव की घटना हुई। माधव नगर थाना पुलिस ने 100 से ज्यादा अज्ञात आरोपियों के साथ साथ कुछ नामजद आरोपियों के खिलाफ भी प्रकरण दर्ज किया है। इस मामले में कुछ लोगों की गिरफ्तारी भी हो गई है । विदित है कि पुलिस अधीक्षक सचिन कुमार अतुलकर के कार्यकाल में पहली बार थाना परिसर में मारपीट की घटना हुई है, इतना ही नहीं पथराव भी हुआ है। पुलिस अधीक्षक सचिन कुमार अतुलकर पूरे मामले पर निगाह जमाए हुए हैं । इस प्रकरण में भी कुछ बड़ी कार्रवाई के संकेत सूत्रों द्वारा दिए जा रहे हैं । यह भी कहा जा रहा है कि पुलिस अधीक्षक की खामोशी के पीछे बड़ी कार्रवाई की रणनीति हो सकती है। हालांकि पुलिस अधीक्षक सचिन कुमार अतुलकर से इस संबंध में कोई बातचीत नहीं हो पाई लेकिन इतना जरूर है कि उनके कार्यकाल में पहली बार थाना परिसर में बलवे की घटना हुई है । पुलिस कप्तान सचिन कुमार अतुलकर की पदस्थापना के बाद से कई बड़े बदमाशों ने उज्जैन जिले को छोड़ दिया है। ऐसे में थाना परिसर में मारपीट की घटना होना निश्चित ही पुलिस को चुनौती देने के बराबर है।

दूसरी बार मौका नहीं मिला..

पुलिस अधीक्षक सचिन कुमार अतुलकर के कार्यकाल में किसी अपराधी ने एक बार जो अपराध किया उसे दूसरी बार अपराध करने का मौका नहीं मिला । यही वजह है कि एक ही प्रवृत्ति के अपराध एक ही बदमाश द्वारा बार-बार किए जाने के मामले सामने नहीं आए हैं। इस प्रकरण में भी यही कहा जा रहा है कि एक बार थाना परिसर में हंगामा करने और मारपीट करने की हिम्मत करने वाले आरोपी दूसरी बार विवाद कभी नहीं करेंगे। ऐसी कार्रवाई का इंतजाम हो रहा है।

क्या है पूरा मामला?

यह बताया जा रहा है कि अल्पसंख्यक वर्ग के एक युवक और बहुसंख्यक वर्ग की एक लड़की के बीच प्रेम प्रसंग का मामला सामने आया था। बताया जाता है कि इसे लव जिहाद का नाम दिया गया । लड़का लड़की की पूर्व में एक अस्पताल में दोस्ती हुई थी जिसके बाद दोस्ती प्यार में बदल गई । जब इस बात की जानकारी हिंदूवादी संगठन के लोगों को लगी तो वे पूरे मामले को लेकर महिला थाने पहुंच गए। इसके बाद अल्पसंख्यक वर्ग के लोग भी महिला थाने जमा हो गए । इसके बाद तनातनी और पथराव के साथ साथ मारपीट की घटना हुई। इस वारदात के बाद लड़की को उसके परिजन इंदौर लेकर चले गए हैं ।युवक की क्षेत्र में रेडीमेड गारमेंट्स की दुकान है।

तीन एफआईआर दर्ज

महिला थाना परिसर में हुए बलवे के मामले में पुलिस ने तीन एफ आई आर दर्ज की है। एक मामले में सलाउद्दीन, वसीम पठान, जावेद खान, अरमान, सलमान, मेग्नेट कपड़े की दुकान के पांच लड़के, वसीम और उसके 100- 150 साथियों के खिलाफ एफ आई आर दर्ज हुई है । दूसरी तरफ से अंकित चौबे, प्रेम मिश्रा, रामेश्वर दुबे, रूपेश ठाकुर, कृष्णा मालवीय आदि के खिलाफ अपराध दर्ज किया गया है । इसके अलावा एक मुकदमा महिला थाना प्रभारी सुनीता कटारा ने दर्ज कराया है। इसमें वसीम पठान, सलाहुद्दीन, सलमान, अरमान, जावेद खान, वसीम खान और उसके साथियों के साथ साथ अंकित चौबे, राहुल प्रजापत, रम्भू दुबे, शैलेन्द्र यादव, कृष्णा मालवीय के खिलाफ f.i.r. हुई है।

Leave a Reply

error: