उज्जैन। हरियाणा की एक गैंग बैंक को इस प्रकार चुना लगा रही थी कि बैंकों को फ्रॉड की जानकारी तक नहीं लग पा रही थी। एटीएम के जरिए हरियाणा के बदमाश लगातार सिक्योरिटी सिस्टम को धता बताकर राशि निकाल रहे थे। इस धोखाधड़ी का उज्जैन पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा किया है।
उज्जैन पुलिस अधीक्षक सचिन कुमार अतुलकर ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से लगातार सूचनाएं मिल रही थी कि उज्जैन में हरियाणा की एक गैंग फर्जी तरीके से एटीएम से पैसे निकाल रही है । इसी सूचना के आधार पर पुलिस टीम बनाकर बदमाशों की खोजबीन शुरू की गई। इस दौरान पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है ।आरोपियों के नाम आमिर पिता हासन , वारिस खान पिता रति ख़ान निवासी हरियाणा है।
दोनों बदमाशों के पास से 80 से ज्यादा एटीएम कार्ड जप्त किए गए हैं । आरोपियों द्वारा ऐसी तकनीक का इस्तेमाल किया जाता था जिसके जरिए एटीएम मशीन से पैसे भी निकल जाते थे और इसकी जानकारी बैंक तक नहीं पहुंच पाती थी । आरोपियों से अभी तक साडे ₹300000 की ठगी का पर्दाफाश हुआ है । आरोपियों के कुछ और साथी भी है , जिनकी पुलिस को तलाश है। बताया जाता है कि यह गैंग हरियाणा के उसी इलाके से ताल्लुक रखती है जहां पर एटीएम मशीन बनाई जाती है। इस गैंग में ऐसे कई लूज़ पोल पुलिस के सामने रखे हैं जिसे पुलिस बैंक अधिकारियों तक पहुंचाएगी ताकि एटीएम मशीन का सिक्योरिटी सिस्टम और मजबूत किया जा सके। भाई के दोनों आरोपी पांचवी फेल है।