सोशल मीडिया पर सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने वाली की पोस्ट करने सीधे रासुका..

उज्जैन।  सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने वाली पोस्ट सोशल मीडिया (खासतौर पर what’s app और Facebook)पर डाली गई तो सीधे राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत कार्रवाई होगी। पुलिस की साइबर सेल और क्राइम ब्रांच सोशल मीडिया पर नजर रख रही है।

उज्जैन में महिला थाना परिसर में हुई मारपीट की घटना के बाद पुलिस ने कड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने दोनों पक्षों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है। इन सबके बीच कुछ लोग सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट डाल रहे हैं , ताकि विवाद को तूल दिया जा सके। ऐसे लोगों पर पुलिस नजर रख रही है । पुलिस विभाग के आला अधिकारियों की माने तो क्राइम ब्रांच और साइबर सेल के माध्यम से मॉनिटरिंग की जा रही है । पुलिस ऐसी पोस्ट पर खास तौर पर नजर रख रही है जो आने वाले त्योहारों पर पुलिस की परेशानी बढ़ा सकती है । यही वजह है कि सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट करने वालों के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा कानून की कार्रवाई की तैयारी भी हो चुकी है। पुलिस विभाग के आधिकारिक सूत्रों की माने तो कई लोग सोशल मीडिया के स्क्रीनशॉट अधिकारियों तक पहुंचा रहे हैं । अधिकारियों का स्पष्ट रूप से फिलहाल कुछ भी कहना नहीं है , लेकिन इतना जरूर है कि सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने वाली पोस्ट पर दोषियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई होगी। इसके अलावा जिला बदर को लेकर भी एक लंबी लिस्ट तैयार की जा रही है। आने वाले कुछ दिनों में जिला बदर के नोटिस तामील कराए जाएंगे। इसके बाद गुंडों को तड़ीपार किया जाएगा। पुलिस विभाग के सूत्रों ने समझाइश है कि कतिपय लोग अपनी हद में रह कर ही सोशल मीडिया का उपयोग करें।

Leave a Reply

error: