उज्जैन संभागायुक्त एमबी ओझा ने ग्वालियर की कमान संभाली..

ग्वालियर। ग्वालियर संभाग के नए कमिश्नर एमबी ओझा ने मंगलवार को मोती महल स्थित संभागायुक्त कार्यालय पहुँचकर पदभार ग्रहण कर लिया। उन्होने यहां निवर्तमान कमिश्नर बीएम शर्मा की जगह पदभार गृहण किया है ।सुबह कलेक्टर अनुराग चौधरी सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने संभागायुक्त कार्यालय में उनकी आगवानी की। कमिश्नर बीएम ओझा इससे पूर्व ग्वालियर में एडीएम और निगमायुक्त की जिम्मेवारी संभाल चुके हैं । पदभार गृहण करने के बाद उन्होने कहा कि शासन की योजनाओं को कैसे आम जन तक पहुंचाया जाए एवं राजस्व वसूली में तेजी लाई जाए, यही उनकी पहली प्राथमिकता होगी । साथ उन्होने विकास कार्यों को तीव्र गति से पूरा करने पर भी अधिकारियों से चर्चा की। गौरतलब है कि आईएएस अफसर एमबी ओझा पूर्व में उज्जैन में भी संभाग आयुक्त के पद पर सफलतापूर्वक कार्य कर चुके हैं। 

Leave a Reply

error: