कुआ प्यासे के पास आता है रतलाम में..!

रतलाम। आपने कहावत तो जरूर सुनी होगी कि “हमेशा प्यासा कुएं के पास जाना पड़ता है कभी भी कुआं प्यासे के पास नहीं आता है”, लेकिन रतलाम पुलिस की कार्रवाई देख कर ऐसा लगता है कि मानो कुआं ही प्यासे के पास आ रहा है। पुलिस अनाउंसमेंट कर गली मोहल्लों में गुंडों के खिलाफ अभियान चला रही है । यह अभी अनाउंसमेंट करा जा रहा है कि शिकायत करने का वाले का नाम गोपनीय रखा जाएगा।

आमतौर पर लोगों की शिकायत रहती है कि पुलिस गुंडों के खिलाफ अभियान नहीं चलाती है और जब गुंडों की शिकायत की जाती है तो कोई कार्रवाई नहीं होती है , लेकिन रतलाम जिले में ऐसी तस्वीरें सामने आ रही है जो आपको चौंका देगी। रतलाम जिले में पुलिस अधीक्षक गौरव तिवारी द्वारा गली मोहल्ले में अनाउंस करवा कर यह संदेश दिया जा रहा है कि अगर कोई गुंडा किसी को परेशान करता है अथवा दुकान या मकान पर कब्जा करता है, इतना ही नहीं जमीन पर कब्जा छोड़ने के एवज में पैसे मांगता है तो ऐसे गुंडों की शिकायत तुरंत की जाए। पुलिस ने अनाउंसमेंट के जरिए अधिकारियों के नाम और नंबर भी जनता के बीच पहुंचा है। यह अनाउंसमेंट बकायदा पुलिसकर्मियों द्वारा शासकीय वाहन से किया जा रहा है। रतलाम जिले के जावरा में गली मोहल्ले में अनाउंसमेंट कर रंगदारी वसूलने वालों के खिलाफ भी सख्त कार्रवाई किए जाने का संदेश पहुंचा दिया गया है। ऐसी तस्वीरें देखकर उन लोगों को जरूर आश्चर्य होगा जो पुलिस की कार्रवाई से संतुष्ट नहीं होते हैं , इतना ही नहीं ऐसे लोग भी चौक जाएंगे जो हमेशा यह अनुभव करते हैं कि पुलिस गुंडों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज नहीं करती है । पुलिस अधीक्षक गौरव तिवारी के कार्यकाल में आम और खास के साथ एक जैसा बर्ताव हो रहा है , इसलिए रतलाम जिले में पुलिस की पकड़ और विश्वास आम लोगों के बीच दोगुना हो गया है।

फिल्म बन रही है कप्तान पर

पुलिस अधीक्षक गौरव तिवारी ने अपने संक्षिप्त कार्यकाल में पूरे मध्य प्रदेश ही नहीं बल्कि देश में जनता के बीच अपनी अलग छवि बनाई है। पुलिस अधीक्षक गौरव तिवारी से बॉलीवुड भी प्रभावित है। श्री तिवारी पर अजय देवगन फिल्म भी बना रहे हैं।

Leave a Reply

error: