उज्जैन आईजी का मास्टर स्ट्रोक.. 400 करोड़ की ठगी का मास्टर माइंड गिरफ्तार

उज्जैन।  उज्जैन आईजी राकेश गुप्ता के नेतृत्व में पुलिस टीम ने 400 करोड़ से ज्यादा की ठगी करने वाले फरार आरोपी सुरेश सिंह सोनगरा पिता नारायण सिंह सोनगरा को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी से नीमच में कड़ी पूछताछ की जा रही है । सोनगरा के खिलाफ और भी एफआईआर की खबरें मिल रही है।

नीमच में 1 साल पहले कुछ लोगों ने फ्यूचर मेकर प्राइवेट लिमिटेड नामक कंपनी के मध्य प्रदेश प्रमुख सुरेश सिंह सोनगरा और महाप्रबंधक राधेश्याम, बंसीलाल तथा अन्य के खिलाफ ठगी का मामला दर्ज कराया था। उक्त आरोपियों ने किसानों से आर्गेनिक किट के नाम पर 7- ₹7000 की वसूली की थी। इसके अलावा जिन लोगों से वसूली की गई थी उनकी तादाद हजारों में है। जब लोगों को ठगी का पता चला तो उन्होंने थाने पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई । उक्त मामले में राधेश्याम और उसके कुछ साथियों की हिसार में गिरफ्तारी हो चुकी है। इसके बाद नीमच पुलिस भी प्रोडक्शन वारंट पर उन्हें नीमच ला चुकी है। हाल ही में चिटफंड कंपनी के प्रमुख आरोपियो में शामिल बंसीलाल ने भी हरियाणा में सरेंडर कर दिया है। इन सबके बीच लगातार सुरेश सिंह सोनगरा की तलाश की जा रही थी। इंदौर के रहने वाले सुरेश सिंह सोनगरा को पकड़ने के लिए पुलिस ने कई प्रयास किए लेकिन कामयाबी नहीं मिल पाई । इसी बीच उज्जैन आईजी राकेश कुमार गुप्ता को  भगोड़े सोनगरा के बारे में सूचनाएं मिल रही थी। पुलिस महानिरीक्षक की टीम की माध्यम से नलखेड़ा के समीप सोनगरा की गिरफ्तारी हुई है। इसके बाद से उसे नीमच पुलिस के सुपुर्द किया गया । नीमच पुलिस अधीक्षक के मुताबिक उनके खिलाफ छिंदवाड़ा सहित कुछ स्थानों पर पहले से एफआईआर दर्ज होने की खबरें मिल रही है । उन्होंने यह भी कहा कि अभी और भी कुछ शिकायतें सामने आ रही है जिसका परीक्षण होने के बाद मुकदमा दर्ज होंगे।

Leave a Reply

error: