उज्जैन में अब इनका नंबर आया.. आधा दर्जन सतना और रीवा रवाना

उज्जैन। उज्जैन पुलिस ने अब ऐसे बदमाशों पर कड़ी कार्रवाई करना तेज कर दी है जो सार्वजनिक स्थानों पर गुंडागर्दी और मारपीट के साथ साथ वाहनों में तोड़फोड़ जैसी वारदातों को अंजाम देते हैं। पुलिस ने अलग-अलग मामलों में पकड़ाए आधा दर्जन बदमाशों के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत कार्रवाई की है।

उज्जैन पुलिस ने लगातार गुंडों पर शिकंजा कसने के लिए प्रतिबंधात्मक कार्यवाही को हथियार बनाकर बदमाशों पर लगाम कसी है। पुलिस अधीक्षक सचिन कुमार अतुलकर के नेतृत्व में हाल ही में 8 आरोपियों पर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत कार्रवाई की गई थी। इनमें 6 अपराधिक प्रवृत्ति के होने की बात सामने आई थी । इसके अलावा दोनों व्यापारियों पर भी रासुका के तहत कार्रवाई की गई है। पुलिस अधीक्षक सचिन कुमार अतुलकर ने सार्वजनिक स्थानों पर तोड़फोड़ और हंगामा करने वालों पर भी लगाम कसने के निर्देश दिए हैं । इसी कड़ी में आधा दर्जन बदमाशों के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत कार्रवाई की गई है इनमें नीलगंगा और माधव नगर थाना क्षेत्र के बदमाश शामिल है । गौरतलब है कि पिछले दिनों वाहनों में तोड़फोड़ और हंगामे की कई शिकायतें सामने आई थी। पुलिस ने सार्वजनिक स्थानों पर उत्पात मचाने वाले लोगों को गिरफ्तार करने के बाद रासुका के तहत कार्रवाई करते हुए सतना और रीवा रवाना कर दिया है। इनमें माधव नगर थाना क्षेत्र में मक्सी रोड पर पुलिस पर हमला करने वाले दयाराम गौमे का नाम भी शामिल है।

 

 

Leave a Reply

error: