इंडियन ऑयल का पीडीसी अभियान नागदा में शुरू

 

इंडियन ऑयल का पीडीसी अभियान नागदा में शुरू

नागदा। उपभोक्ताओं को खाना बनाने की गैस के सुरक्षित उपयोग को सुनिशित करने के उद्देश्य से सरकारी क्षेत्र की इंडियन ऑयल कारपोरेशन ने शुक्रवार से देशभर में पीडीसी (प्री डिलीवरी चेक) अभियान शुरू किया है। इसके तहत उपभोक्ता के घर पर सिलिंडर डिलीवरी के वक्त सील तोड़कर वाल्व लीकेज और औ रिंग वाईसर चेक करने पर जोर दिया जाएगा। चैक करने के लिए विशेष उपकरण डिलीवरी कर्मियों को दिए गए है।
नागदा गैस सर्विस संचालक संदीप वत्स ने बताया कि इसके अलावा सिलिंडर का वजन भी ग्राहक को दिखाने के निर्देश कर्मचारियों को दिए है। उन्होंने उपभोक्ताओं से आग्रह किया कि वे पीडीसी करवाकर ही सिलिंडर स्वीकार करे।


शुभारंभ पर नागदा में चारो वितरको द्वारा रैली निकाली।रैली को हरी झंडी दिखाकर वरिष्ठ पत्रकार शरद गुप्ता ने रवाना किया। रैली शहर के प्रमुख मार्गों से निकली। इस अवसर पर कंचन गैस के सुनील जैन भी मौजूद थे।

Leave a Reply

error: