उज्जैन। इंदौर रोड पर एक स्थित एक होटल में जिस्मफरोशी का धंधा चलने का ऑडियो वायरल हुआ है। इस ऑडियो में इकबाल नामक व्यक्ति द्वारा यह गोरख धंधा संचालित करने का दावा किया जा रहा है।
गौरतलब है कि सिंहस्थ महापर्व के दौरान के पहले उज्जैन में दर्जनों की संख्या में होटल का निर्माण हुआ था। यह माना जा रहा था कि उज्जैन में पर्यटन इतना अधिक बढ़ जाएगा कि सभी होटलें खाली नहीं रहेगी। यह दावा अब धीरे-धीरे खोखला साबित होता जा रहा है। उज्जैन का होटल व्यवसाय लगातार खत्म होता जा रहा है। शहर के महत्वपूर्ण इलाकों में स्थित होटलों को छोड़कर शेष अन्य स्थानों पर बनाई गई होटल लॉज और गेस्ट हाउस खाली पड़े हुए हैं । इसी वजह से इन होटलों में गोरखधंधे चल रहे हैं। हालांकि शहर की कई बड़ी होटलों का नाम भी समय-समय पर बदनाम होता आया है । हाल ही में एक ऑडियो वायरल हुआ है जिसमें इंदौर रोड की एक बड़ी होटल का नाम जिस्मफरोशी का धंधा करने वालों द्वारा लिया जा रहा है। इस ऑडियो की सत्यता का पुलिस पता लगा रही है लेकिन पूरे मामले में कई सवाल खड़े हो गए हैं ।
ऑडियो में दो लोग आपस में बात कर रहे हैं। एक व्यक्ति खुद को ग्राहक बता रहा है जो जयपुर का निवासी है। उसका दावा है कि वह राजस्थान में रहता है और चार लोगों के साथ रंगरलिया मनाने उज्जैन आया है। यहां इंदौर रोड पर एक मंदिर के समीप स्थित होटल में ठहरा हुआ है । ऑडियो में स्पष्ट है कि इस होटल में कई बार जिस्मफरोशी का धंधा करने वाली लड़कियां आई है।
होटल में लड़कियां सप्लाई करने वाला शख्स ऑडियो में इस बात का उल्लेख कर रहा है कि उसके पास हॉस्टल की लड़कियां है और वह वेबसाइट के जरिए इकबाल नामक व्यक्ति के लिए काम कर रहा है । एक बार उज्जैन का रहने वाला है जबकि फोन पर बातचीत करने वाला युवक खुद को देवास का निवासी बता रहा है। यह ऑडियो वायरल होने के बाद खलबली मच गई है। इस ऑडियो में कई और प्रश्नचिन्ह खड़े कर दिए हैं जिन पर पुलिस काम कर रही है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक हाल ही में उज्जैन में जिस्मफरोशी का धंधा करने वाले कई गैंग पकड़ा चुके हैं।
12 मिनट के ऑडियो ने सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद खलबली मचा दी है । फिलहाल इस मामले में होटल की ओर से कोई अधिकृत बयान नहीं दिया गया है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रमोद सोनकर ने बताया कि इस मामले की गोपनीय जांच की जा रही है, घटना में अगर कोई भी दोषी पाया जाएगा तो पुलिस कार्रवाई करेगी।
इंदौर रोड की होटल में जिस्मफरोशी का आडियो वायरल
