भोपाल/इंदौर। शिवराज सरकार में सबसे भरोसेमंद मंत्री माने जाने वाले लक्ष्मीकांत शर्मा व्यापमं घोटाले के बाद अब एक बड़े हनीट्रैप रैकेट में फंस गए हैं । उनका वीडियो भी वायरल हो रहा है । इस वीडियो की उज्जैन चर्चा पुष्टि नहीं करता है लेकिन वीडियो में संघ और भाजपा में खलबली मचा दी है । वीडियो में लक्ष्मीकांत शर्मा 1 दिन में शिवराज सरकार गिराने का दावा करते हुए दिखाई पड़ रहे हैं।
शिवराज सरकार में महत्वपूर्ण जिम्मेदारी निभाने वाले लक्ष्मीकांत शर्मा एक बार फिर सुर्खियों में है। इस बार बड़ी मुसीबत में फंस गए हैं । उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वे मदिरापान करते हुए नजर आ रहे हैं । इस वीडियो में उनके साथ बंद कमरे में श्वेता स्वप्निल जैन है जो कि वर्तमान में हनीट्रैप रैकेट में जेल की सलाखों के पीछे है। इस वीडियो ने भारतीय जनता पार्टी और संघ में खलबली मचा दी है। वीडियो में लक्ष्मीकांत शर्मा शिवराज सरकार पर ही नहीं बल्कि अधिकारियों और पूर्व मुख्यमंत्री के परिजनों पर भी गंभीर आरोप लगा रहे हैं । इतना ही नहीं उनका यह भी दावा है कि व्यापम घोटाले में वे अगर राज खोल देते तो एक दिन में सरकार गिर जाती ।
ऑडियो और वीडियो में शर्मा यह कहते भी नजर आ रहे हैं कि व्यापम घोटाले के पूरे आरोप उन्होंने खुद पर झेल लिए । हनी ट्रैप को लेकर बड़ा खुलासा होने के बाद सियासी हलकों में खलबली मच गई है । यह भी दावा किया जा रहा है कि अब और भी राजनेताओं के चेहरे से पर्दा हटने वाला है। गौरतलब है कि हनी ट्रैप में एक पूर्व सांसद और एक पूर्व मुख्यमंत्री का नाम भी उछल चुका है।
उल्लेखनीय है कि व्यापम घोटाले के कारण शिवराज सरकार की काफी किरकिरी हो चुकी है। शिवराज सरकार व्यापम का नाम बदलकर पूरे मामले से पर्दा डालने की कोशिश भी की थी। शिवराज सरकार पर व्यापम घोटाले में कई सबूत मिटाने का आरोप भी लग चुके हैं। अब इस वीडियो के बाद कमलनाथ सरकार सक्रिय हो गई है। संभावना है कि व्यापम घोटाले की फाइल एक बार फिर खंगाली जा सकती है। एक तरफ जहां भाजपा के बड़े नेता हनीट्रैप में फंसते जा रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ सरकार का शिकंजा व्यापम घोटाले पर भी कसा जा सकता है।