उज्जैन की युवती की हत्या की सुपारी इंदौर के बदमाशों ने उठाई थी, खुलासा

उज्जैन। उज्जैन में स्वाति की मौत के मामले में पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा करते हुए शिवसेना के नेता रहे सुखविंदर सिंह खनूजा को गिरफ्तार कर लिया है। सुखविंदर सिंह खनूजा ने 6 लोगों के साथ मिलकर स्वाति की हत्या करवाई थी। इस हत्याकांड में फिलहाल दो आरोपी पकड़े गए हैं जबकि चार फरार बताए जा रहे हैं।


गौरतलब है कि 15 नवंबर को सीएचएल अस्पताल से सूचना मिली थी कि चिंतामन रोड पर एक्सीडेंट हुआ है जिसमें स्वाति भट्ट पिता श्यामसुंदर निवासी भागसीपुरा घायल हुई है। इस घटना के बाद स्वाति की मौत हो गई । इस मामले में शुरू से ही सुखविंदर खनूजा संदिग्ध रहा है। सुखविंदर खनूजा पर 2015 में स्वाति ने बलात्कार की रिपोर्ट लिखाई थी। इस मामले में पुलिस अधीक्षक सचिन कुमार अतुलकर ने जांच के लिए टीम गठित की इस टीम ने खुलासा कर दिया है। टीम का नेतृत्व करने वाले पुलिस अधीक्षक रूपेश कुमार द्विवेदी ने बताया कि हत्याकांड में सुखविंदर के अलावा मैजिक चालक वाहिद पिता बाबू खान निवासी इंदौर को गिरफ्तार कर लिया गया है।
पुलिस कप्तान सचिन कुमार अतुलकर के मुताबिक सुखविंदर खनूजा ने स्वाति से परेशान होकर उसकी हत्या की सुपारी दी थी ₹100000 में मैजिक चालक वाहिद को सुपारी दी गई थी। इस हत्याकांड में वाहिद के साथ-साथ पंकज, उमा, संजू उर्फ संजय और समीर भी आरोपी है। सुखविंदर खनूजा को छोड़कर शेष सभी आरोपी गांधीनगर इंदौर के रहने वाले हैं।
पुलिस के अनुसार आरोपी सुखविंदर खनूजा ने योजनाबद्ध तरीके से स्वाति को चिंतामण मार्ग स्थित अपने ढाबे के पास बुलवाया और फिर उस पर टाटा मैजिक चढवा दी। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 302 के तहत अपराध दर्ज किया है। इस मामले में महाकाल थाने की पुलिस टीम को पुरस्कार भी दिया गया है।  इतना ही नहीं आरोपियों से मोबाइल फोन भी जप्त हुए हुए हैं जिन पर सुपारी के संबंध में बात हुई थी।

Leave a Reply

error: