उज्जैन: लाठी और कलम.. दोनों में महारत हासिल है इन विधायक को

विक्रमसिंह जाट

उज्जैन।  धार्मिक नगरी उज्जैन के विधायकों की बात की जाए तो वे भी बहुप्रतिभा के धनी है। जहां एक तरफ उज्जैन उत्तर के विधायक पारस जैन मिट्टी के पहलवान है वहीं दूसरी तरफ उज्जैन दक्षिण के विधायक डॉ मोहन यादव भी कई प्रकार के हुनर में माहिर है। जब डॉ यादव ने लाठी घुमाने की प्राचीन कला का प्रदर्शन किया तो कई लोगों ने दांतों तले उंगलियां दबा लीं।  डॉ यादव का सोशल मीडिया पर भी जमकर वायरल हो रहा है।

उज्जैन दक्षिण से दूसरी बार विधायक बने डॉ मोहन यादव उज्जैन विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष सहित भारतीय जनता पार्टी के कई महत्वपूर्ण पदों पर रह चुके हैं । डॉ यादव ने विक्रम विश्वविद्यालय से पीएचडी भी की है। उच्च शिक्षा प्राप्त डॉ यादव कई कला में माहिर है। वे बचपन और युवावस्था के दौरान रंजीत हनुमान अखाड़े में पहलवानी के जरिए जोर आजमाइश करते थे। इस दौरान उन्होंने लाठी घुमाने की प्राचीन कला में भी महारत हासिल कर रखी है। डॉक्टर यादव के पुत्र और पुत्री भी एमबीबीएस कर रहे हैं । जब छुट्टी के दौरान परिवार के सदस्य एकत्रित हुए तो डॉ यादव ने उन्हें लाठी घुमाने की कला से भी परिचित करवाया।

आमतौर पर लाठी घुमाना प्राचीन कला के साथ-साथ व्यायाम का भी एक महत्वपूर्ण साधन है। वर्तमान समय में युवा वर्ग के लोग ऐसी कलाओं से गुरेज करते हैं डॉ यादव ने जब दोनों हाथ से लाठी घुमाई तो कई लोगों ने उनका वीडियो बना लिया। यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। डॉक्टर यादव ने उज्जैन चर्चा से बातचीत के दौरान कहा कि शरीर के लिए व्यायाम बहुत जरूरी है। जब मैंने 2 युवाओं के हाथ में लाठी देखी तो मुझसे रहा नहीं गया। मैंने लाठी प्रदर्शन कर युवाओं को व्यायाम के लिए अग्रेषित करने की दिशा में जागरूक करने का कार्य किया । गौरतलब है कि डॉक्टर यादव कदम जलाने में भी काफी माहिर है। उन्होंने उज्जैन के विकास के लिए कई ऐसे कार्य किए हैं जो इतिहास बन गए है।

Leave a Reply

error: