उज्जैन में तीन पर रासुका और 19 तड़ीपार

उज्जैन। उज्जैन पुलिस अधीक्षक सचिन कुमार अतुलकर के निर्देश पर एक बार फिर अभियान पवित्र की कार्रवाई तेज हो गई है । इसी कड़ी में उज्जैन के तीन कुख्यात बदमाशों पर रासुका की कार्रवाई के तहत शिकंजा कसा गया है जबकि 19 बदमाशों पर तड़ीपार की कार्रवाई की गई है।

उज्जैन पुलिस अधीक्षक सचिन कुमार अतुलकर क्या आदेश पर पिछले कुछ समय से जिले भर में ऐसे बदमाशों का रिकॉर्ड तैयार किया जा रहा था जो लगातार आपराधिक वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। इसके बाद जब रिकॉर्ड सामने आया तो बदमाशों पर बड़ी कार्रवाई की गई पुलिस सूत्रों के मुताबिक तीन कुख्यात बदमाशों पर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत कार्रवाई हुई है । आरोपियों के नाम निलेश गोस्वामी निवासी अभिषेक नगर, बंसी और मयूर गोस्वामी निवासी अतिरिक्त विश्व बैंक कॉलोनी है, जबकि 19 आरोपियों को तड़ीपार किया गया है। उज्जैन पुलिस अधीक्षक सचिन कुमार अतुलकर के कार्यकाल में सैकड़ों बदमाशों पर तड़ीपार और रासुका की कार्रवाई हो चुकी है। अभी भी पुलिस कई बदमाशों पर निगाह जमाए हुए हैं जैसे ही कोई भी बदमाश अपराधिक वारदातों में लिप्त दिखाई देगा उसके खिलाफ पुलिस फिर तड़ीपार या रासुका की कार्रवाई करेगी। पुलिस ने पिछले 8 सालों के रिकॉर्ड को खंगालने की कार्रवाई तेज कर दी है। इसी कड़ी में कई पुराने बदमाश भी पुलिस के लपेटे में आ रहे हैं।

Leave a Reply

error: