उज्जैन। विश्व स्वैच्छिक सेवा दिवस के अवसर पर उज्जैन में विभिन्न सेवा कार्य से दिन की शुरुआत हुई। उज्जैन के पुरुषोत्तम सागर भर सुबह उठते ही मॉर्निंग वॉक पर पहुंचे आनंदक और सादर वंदे ग्रुप के सदस्यों ने कचरा समेटा और सेवा कार्य का संदेश दिया।
विश्व स्वैच्छिक सेवा दिवस के अवसर पर पुरुषोत्तम सागर पर कुछ अलग ही नजरा देखने को मिला। आमतौर पर यहां सुबह उठकर लोग मॉर्निंग वॉक करने आते हैं लेकिन गुरुवार को मॉर्निंग वॉक के साथ-साथ सेवा और सफाई का कार्य भी हुआ। 5 दिसंबर को स्वैच्छिक सेवा दिवस मनाया जाता है । इसका अच्छा उदाहरण उज्जैन में देखने को मिला । पुरुषोत्तम सागर के आसपास मॉर्निंग वॉक झोन में जो कचरा फैला हुआ था उसे समेटा गया। इसके अलावा लोगों को जागरूक करने का काम भी किया गया। सेवा कार्य में लगे पूर्व एल्डरमैन विवेक उदगीर ने बताया कि हर साल स्वैच्छिक सेवा दिवस को अलग-अलग सेवा कार्यों के साथ मनाया जाता है। इस कार्य में समाजसेवी के साथ साथ कई लोग अपनी सहभागिता करते हैं। इस मौके पर प्रेस क्लब के उपाध्यक्ष विक्रमसिंह जाट, ,डॉ.प्रवीण जोशी राज्य आनंद संस्थान उज्जैन जिला समन्वयक, सीपी जोशी, एडवोकेट श्री पंड्या, श्री सोनी सहित कई लोग मौजूद थे।