उज्जैन। उज्जैन में पुलिस अधीक्षक सचिन कुमार अतुलकर की सतर्कता के कारण बड़ी गैंगवार टल गई। चिमनगंज मंडी और माधव नगर थाना पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए लगभग एक दर्जन बदमाशों को गिरफ्तार किया है । आरोपियों से बड़ी मात्रा में हथियार भी बरामद हुए हैं आरोपियों द्वारा गैंगवार को अंजाम देने की योजना बनाई जा रही थी इसके लिए वे डकैती डालने वाले थे।
बागपुरा में रहने वाले सोनू बेतवाल माधव नगर थाने में मारपीट कर कातिलाना हमले की कोशिश का प्रकरण दर्ज करवाया था । इस मामले में पुलिस को जाय पिता देवी राम बामिया और दीपेश निवासी पंचम पुरा की तलाश थी। इसी बीच एक प्रकरण चिमनगंज मंडी थाना क्षेत्र में सामने आया। कुलदीप नामक युवक ने मयंक मेहर, मोहित सिसोदिया, दिलीप अंडा और राहुल सिसोदिया के खिलाफ रिपोर्ट लिखाई। आरोपियों ने एकमत होकर पीड़ित पर हमला किया और जान से मारने की धमकी दी। दोनों प्रकरणों में पुलिस ने जब जांच पड़ताल की तो पूरी गैंग सामने आई । पुलिस अधीक्षक सचिन कुमार अतुलकर ने पूरे को गंभीरता से लेते हुए आरोपियों की तलाश शुरू करवाई। आरोपी अपने कुछ साथियों के साथ डकैती की योजना बनाते पकड़े गए। पुलिस के अनुसार जाय और सोनू के बीच गैंगवार जैसी वारदात हो सकती थी जिसे पुलिस की सतर्कता से टाल दिया गया । पुलिस ने जॉय के साथ-साथ दीपेश, स्वप्निल, सचिन, हनी उर्फ रवि चौहान, सागर, भानु ठाकुर, नितिन रामानी को गिरफ्तार किया है। सभी आरोपी श्री सिंथेटिक्स के पीछे डकैती की योजना बना रहे थे। इस मामले में सागर, राजा, अक्षय उनके 3 साथी मौके से फरार हो गए। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से जिंदा कारतूस, तीन तलवार सहित अन्य हथियार बरामद की है। आरोपियों को गिरफ्तार करने वाली टीम में चिमनगंज मंडी और सायबर के पुलिस अधिकारी शामिल थे। इनकी भूमिका पुलिस अधीक्षक सचिन कुमार अतुलकर के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कुमार द्विवेदी के मार्गदर्शन में कोतवाली सीएसपी करण सिंह रावत के नेतृत्व में थाना प्रभारी जितेन्द्र भास्कर, माधव नगर थाना प्रभारी राकेश मोदी, उपनिरीक्षक राजाराम, अजीत सिंह जादौन, रविंद्र कटारे, महेश जाट, कन्हैयालाल, प्रेम सभरवाल, सोमेंद्र दुबे, कन्हैया शर्मा कुलदीप भारद्वाज, राहुल पवार, जानी कुशवाह, सुनील परमार, मनोज शर्मा, मान सिंह, प्रवीण सिंह, प्रकाश चौहान आदि की भूमिका सराहनीय रही।