जनता के हितों की अनदेखी एवं असुविधा बर्दाश्त नहीं की जाएगी – डॉ मोहन यादव
उज्जैन। हमने शहर की सुविधा और विकास को देखते हुए अपने शहर को इन कंपनीयों के सुपुर्द किया है जिससे की अबाधित एवं सहज रूप से शहर मे विकास कार्य किया जा सके ,परंतु इन्ही मे से एक टाटा कंपनी द्वारा जिस प्रकार कार्य किया जा रहा है ऐसा प्रतीत होता है मानो इस कंपनी को अंडर ग्राउंड सीवरेज लाइन डालने का नहीं अपितु इस शहर की सुंदरता और सुविधाओं को धव्स्त करने के लिए निविदा स्वीकृत की गई है ! ये बात उज्जैन दक्षिण विधायक डॉ मोहन यादव ने स्मार्ट सिटी ऑफिस के घेराव प्रदर्शन के दौरान कही !
मीडिया प्रभारी सचिन सक्सेना के अनुसार अंडर ग्राउंड सीवरेज का कार्य कर रही टाटा कंपनी द्वारा निरंतर नियमों एवं जनता के हितों को अनदेखा कर कार्य किया जा रहा है , जिसके चलते स्थानीय जनप्रतिनिधियों द्वारा पूर्व मे भी कंपनी की कार्यशैली पर आपत्ति लेते हुए प्रशासन को अवगत करवाया गया है , इसी तारतम्य मे बुधवार को उज्जैन दक्षिण विधायक डॉ मोहन यादव के नेतृत्व मे सेकड़ों की संख्या मे क्रयकर्ता एवं आमजन कोठी स्थित स्मार्ट सिटी कार्यालय का घेराव करने पहुंचे !
यहाँ पर उपस्थित कार्यकर्ता एवं जन सामान्य को संबोधित करते हुए विधायक डॉ मोहन यादव ने कहा की विगत 2 वर्षों से शहर मे टाटा कंपनी कार्य कर रही है परंतु कहीं भी ऐसा नहीं लगता की वो अपनी निविदा की शर्तों का पालन कर रही है , कंपनी द्वारा लगातार नियमों एवं गुणवत्ता की अनदेखी कर कार्य किया जा रहा है , चहुं और असुविधा का अंबार है लोग घर से बाहर निकलते ही गड्डों मे गिर रहे हैं एवं जिम्मेदार आँख मूँद कर बैठे हैं ! डॉ यादव ने कहा की पूर्व मे भी कई बार जिम्मेदारों को शहर मे व्यापत समस्याओं से जिम्मेदारों को अवगत करवाया गया है , विधानसभा मे ध्यानकर्षण लगाया एवं शून्यकाल मे प्रश्न भी लगाया गया परंतु प्रशासन एवं कंपनी के अधिकारियों द्वारा लगातार जनता के हितों अनदेखा किया जाता रहा है , इसीके चलते कुंभकरणी नींद मे सोये प्रशासन को जगाने के लिए इस प्रकार के प्रदर्शन करने की आवश्यकता पढ़ती है ! डॉ यादव ने स्थानीय प्रशासन और कंपनी के अहधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा की
शहर के विकास मे हम हर तरह से आपके साथ खड़े हैं परंतु विकास की आड़ मे शहर की जनता के हितों की अनदेखी सहन नहीं की जाएगी और अगर इस आंदोलन के बाद भी कंपनी तय नियम शर्तों के आधार पर कार्य नहीं करती है या किए गए पूर्व कार्यों को नहीं समेटती है तो यकीन मानिए ये आंदोलन तो सिर्फ एक बानगी मात्र है हम शहर मे व्याप्त इन अव्यवस्थाओं के विरोध मे चरणबद्ध तरीके से उग्र आंदोलन भी करेंगे ! डॉ यादव ने कहा की कंपनी अपनी अक्षम कार्यशैली के चलते जनता के खून पसीने की कमाई बरबाद् करने पर आमादा है हम उज्जैन की धरती पर तो ये कार्य नहीं होने देंगे , यहाँ पर कोई भी कंपनी हो उसे तय नियम शर्तों के आधार पर एवं जनता की सुविधाओं को ध्यान मे रखकर ही कार्य करना होगा !
उपरोक्त आंदोलन को भाजपा वरिष्ठ नेता श्री प्रभुलाल जाटवा , श्री वासू केसवानी , श्री संजय अग्रवाल , श्री ओम अग्रवाल , श्री बुद्धिविलास उपाध्याय एवं श्री अमय आपटे ने भी उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित किया !
कार्यक्रम मे प्रमुख रूप से श्री दिनेश जाटवा , श्रीमती अचला शर्मा ,मण्डल अध्यक्ष श्री परेश कुलकर्णी , श्री पप्पू जाट , श्री विजय चौधरी , श्री आनंद खिची , श्री पंकज मिश्रा , श्री बादल सिंह चौहान , सहित सेकड़ों की संख्या मे कार्यकर्ता गण शामिल हुए ! कार्यक्रम का संचालन उपाध्यक्ष श्री ऋषिराज अरोरा ने किया ।