उज्जैन/इंदौर। उज्जैन इंदौर के बीच टोल टैक्स पर आए दिन विवाद के मामले सामने आ रहे हैं। बुधवार को इंदौर के समय विस्तृत बरौली टोल पर जमकर हंगामा हुआ। इस दौरान लगभग एक घंटा तक टोल फ्री हो गया। इससे टोल संचालित करने वाली कंपनी को नुकसान हुआ है।
उज्जैन जिले में फिलहाल तीन स्थानों पर टोल संचालित हो रहे हैं इनमें सिंहस्थ बाईपास के अलावा उज्जैन- जावरा और उज्जैन- इंदौर रोड शामिल है। बुधवार को इंदौर के सभी बरौली टोल पर विवाद हो गया जिसके बाद जमकर हंगामा हुआ। इसी विवाद के चलते तोल के गेट खोल दिए गए। इस दौरान एमपीआरडीसी के अधिकारियों की मौजूदगी में काफी देर तक टोल पर रसीद नहीं काटी जा सकी। इससे टोल संचालित करने वाली कंपनी को आर्थिक हानि हुई है।
यह है मामला-
टोल अधिकारियों के अनुसार इंदौर उज्जैन बरौली टोल पर उस वक्त हंगामा हो गया जब उज्जैन से इंदौर आ रही एक बस जल्द लाने के चक्कर मे खड़ी मारुति कार को हटाने के लिए टोल खोला जिसके कारण टोल वालो ने समझाना चाहा, उसके पहले ही बस के कर्ताधर्ताओ ने टोल खोलकर ताबड़तोड़ मारपीट शुरू कर दी। टोल वालो से और साथ ही दादागिरी इतनी की टोल फ्री कर दिया। ये पूरा वाक्या वहां मौजूद एम पी आर डी सी के agm मनवानी और dm आर के जैन mtpl के cpc अधिकारी कुलदीप द्विवेदी की मौजूदगी में ट्रांसपोर्टर हंगामा मारपीट करते नजर आए । पूरा मामला सी सी टीवी में कैद हुआ। इस पूरे मामले में सरकार के 50 मिनिट के रेवेन्यू का नुकसान हुआ।वही दोनो पार्टियों ने पुलिस को आवेदन दिया है जिसमे पुलिस मामले की जांच कर रही है।