उज्जैन में 48 माफियाओं की लिस्ट तैयार, एसपी के आगमन का इंतजार

उज्जैन। उज्जैन में पुलिस ने माफियाओं की सूची तैयार कर ली है । अब पुलिस विभाग को पुलिस अधीक्षक सचिन कुमार अतुलकर के आगमन का इंतजार है। पुलिस कप्तान जैसे ही अवकाश से आएंगे वैसे ही ताबड़तोड़ कार्यवाही शुरू हो जाएगी।

वैसे तो अभियान पवित्र के जरिए पुलिस विभाग में उज्जैन जिले में माफियाओं का सफाया कर दिया है लेकिन फिर भी ऐसे सफेदपोश लोग जो माफिया के रूप में सक्रिय थे अब ऐसे माफियाओं पर भी पुलिस विभाग शिकंजा कसने जा रही है । पुलिस अधिकारियों ने सभी थानों से सूचियां बनवाई है। इसके अलावा कुछ नाम को अपनी शिकायतों के आधार पर भी जुड़ गए हैं। इस सूची में ऐसे भी कुछ नाम है जो पिछले कई सालों से अपराध की दुनिया में लिप्त नहीं है। इसके अलावा कुछ राजनीति में सभी लोगों के नाम भी सूचीबद्ध किए गए हैं । बताया जाता है कि पुलिस अधीक्षक सचिन कुमार अतुलकर 19 दिसंबर तक अवकाश पर है । उनके 19 दिसंबर को अवकाश से लौटते ही ताबड़तोड़ कार्रवाई शुरू हो जाएगी । उज्जैन शहर के सभी थानों और अलग-अलग स्त्रोतों से 48 लोगों की सूची तैयार की है, इसमें ब्लैक मेलिंग, भूमाफिया, सूदखोर के नाम जोड़े गए हैं । इस सूची में ऐसे अपराधी भी है जो राजनीतिक संरक्षण प्राप्त है। इसके अलावा कुछ गंभीर शिकायतें होने की वजह से पुलिस विभाग द्वारा अपराध भी दर्ज किए जा सकते हैं। पुलिस अधीक्षक सचिन कुमार अतुलकर से उज्जैन के पीड़ित लोगों को काफी उम्मीदें हैं ऐसी संभावना है कि कुछ मामले भाई के वजह से सामने नहीं आ रहे थे ऐसे प्रकरण भी अब सामने आ जाएंगे ।गौरतलब है कि जिन मामलों में पुलिस कप्तान के पास शिकायतें पहुंची है, उन मामलों में तो पुलिस ने अपराधियों को जड़ से खत्म कर दिया है लेकिन भय की वजह से कई ऐसे सफेदपोश लोगों के खिलाफ शिकायतें नहीं पहुंच पाई थी जो अवैध कारोबार में लिप्त थे । अब ऐसे अपराधियों का शिकंजा कसकर निराकरण किया जाएगा।

पुलिस की ताकत और सम्मान लौटा..

पुलिस कर्मचारियों से लेकर अधिकारियों तक ने अगर पूरे अभियान में ईमानदारी के साथ माफियाओं पर नकेल कस दी तो पुलिस का पुराना सम्मान और ताकत फिर से लौट सकती है। एक समय था जब पुलिस विभाग के सिपाही के आधे आगे भी बड़ा बड़ा बदमाश खड़े नहीं हो पाते थे लेकिन राजनीतिक संरक्षण के चलते पिछले कुछ सालों में अधिकारियों के सामने भी माफिया सिर उठाने की कोशिश करते रहते हैं। इस बार अगर पूरा महकमा पूरी ताकत के साथ ईमानदारी से माफिया का फन कुचल दे तो संभवत पुलिस का सम्मान और ताकत एकजुट होकर पूरे समाज के लिए प्रेरणादायक बन जाएगी।

इस नंबर पर होगी शिकायत

आम लोगों की माफियाओं के खिलाफ शिकायत को लेकर टेलीफोन नंबर जारी किया गया है। यह टेलीफोन नंबर 0734 4010 176 है, जबकि टंकण मिस्टेक के कारण 0734 4010 178 जारी हो गया था । सही नंबर 4010 176 है।  यह उज्जैन पुलिस कंट्रोल रूम का नंबर है । शिकायत करने वाले का नाम और नंबर सभी चीज गोपनीय रखी जा रही है। माफियाओं के खिलाफ इस नंबर पर घंटियां बजना शुरू हो गई है । ऐसी संभावना है कि आने वाले दिनों में माफिया की संख्या और भी अधिक बढ़ सकती है। फिलहाल पुलिस के पास 48 लोगों के नाम है । पुलिस जिनके खिलाफ कार्रवाई करेगी उनके घर और प्रतिष्ठानों पर भी बुलडोजर चल सकते हैं।

Leave a Reply

error: