अभियान माफिया: कमलनाथ सरकार ने जीता दिल

उज्जैन/भोपाल/इंदौर। मुख्यमंत्री बनने से पहले जब कमलनाथ विधानसभा  चुनाव प्रचार में उज्जैन आए थे उस समय उन्होंने कहा था कि कमलनाथ की चक्की बहुत बारिक पीसती है। उन्होंने यह भी कहा था कि कमलनाथ का डंडा भले ही देरी से चलता है लेकिन बखिया उधेड़ देता है। राजनीतिक महीनों में इस बयान को लेकर अलग-अलग मायने निकाले जा रहे थे लेकिन मुख्यमंत्री बनने के बाद कमलनाथ ने उज्जैन में दिए गए जुमलों के मायने मध्य प्रदेश ही नहीं बल्कि पूरे देश की जनता को बता दिया हैं। कमलनाथ सरकार ने माफियाओं के खिलाफ जो अभियान चलाया है उसकी जमकर तारीफ हो रही है।

गौरतलब है कि पिछले कुछ सालों में जमीन के भाव आसमान पर पहुंचने की वजह से भू-माफिया तेजी से सक्रिय हो गए थे। उज्जैन ही नहीं बल्कि आसपास के कई जिलों में भू माफियाओं ने पैर पसार लिए थे। इंदौर से लेकर राजधानी भोपाल तक वह माफियाओं द्वारा जालसाजी की जा रही थी । इसके अलावा सरकारी जमीनों पर भी कब्जे किए जा रहे थे। इन सब के बीच जैसे ही शिवराज सरकार बदली और कमलनाथ सरकार ने पदभार ग्रहण किया लोगों को उम्मीद थी कि अब कुछ बदलाव हो सकता है। मुख्यमंत्री कमलनाथ ने मंत्रिमंडल का विस्तार करते हुए जिम्मेदार जवाबदार और अनुभवी नेताओं को मौका दिया। गृहमंत्री के रूप में बाला बच्चन ने कमान संभाली । इसके अलावा इंदौर, उज्जैन, भोपाल, ग्वालियर, जबलपुर जैसे महत्वपूर्ण संभागीय मुख्यालयों पर जिम्मेदार और भरोसेमंद मंत्रियों को प्रभार सौंपा। इसके बाद मुख्यमंत्री कमलनाथ ने आम लोगों की भावनाओं के अनुरूप माफियाओं के खिलाफ अभियान छेड़ दिया। मुख्यमंत्री कमलनाथ और उनकी सरकार की जमकर तारीफ हो रही है। सबसे बड़ी बात यह है कि आम लोगों में सरकार का विश्वास और अधिक बढ़ गया है। गौरतलब है कि ग्रामीण अंचल से कांग्रेस सरकार ने अच्छी लीड लेकर अधिक से अधिक विधायक पार्टी को दिए लेकिन शहरी मुख्यालय पर भारतीय जनता पार्टी ने परचम फहराया था। अब माफियाओं के खिलाफ अभियान चलने की वजह से शहरी क्षेत्र में भी कांग्रेस का जनाधार लगातार बढ़ता जा रहा है । उज्जैन में अभियान पवित्र के जरिए जिस प्रकार पुलिस अधीक्षक सचिन कुमार अतुलकर ने ऐतिहासिक कार्रवाई की कांग्रेस सरकार की छवि और अधिक बदल गई जो लोग चर्चा कर रहे थे कि कांग्रेस सरकार में गुंडागर्दी बढ़ सकती है । अब वही लोग सरकार की तारीफ कर रहे हैं । कांग्रेस की सरकार में माफियाओं के खिलाफ जिस प्रकार का अभियान चल रहा है, उससे आम लोगों के बीच पुलिस का विश्वास भी काफी हद तक बढ़ गया है । पुलिस को कमलनाथ सरकार ने फ्रीहैंड देकर राजनेताओं को संदेश दे दिया है कि जो कानून के दायरे में रहेगा सरकार उसी के विकास की बात करेगी जो कानून का दायरा पार करेगा उसे कानून का शिकंजा अपनी जकड़ में ले लेगा। मध्य प्रदेश में सरकार भले ही किसी की पार्टी की रही हो लेकिन हमेशा कमलनाथ ने मध्य प्रदेश के विकास की ओर ध्यान दिया। इस विकास कार्य में जब भी कोई बाधा बना उन्होंने पार्टी से हटकर विकास कार्य को आगे बढ़ाने की दिशा में कार्य किया। मुख्यमंत्री बनने के बाद जैसी उम्मीद है कमलनाथ और उनकी सरकार से की जा रही थी । यह सरकार उस पर धीरे-धीरे खरी उतर रही है पहले विपक्ष द्वारा लंगड़ी सरकार की संज्ञा दी जा रही थी लेकिन सरकार के मजबूत इरादे ने उसकी पकड़ को और मजबूत कर दिया। मध्य प्रदेश के आईपीएस और आईएएस अधिकारियों में भी सरकार के प्रति जो विश्वास बढ़ा है वह काबिले तारीफ है। मुख्यमंत्री कमलनाथ ने अपनी सरकार के चंद महीनों में माफियाओं के खिलाफ अभियान चलाकर आम लोगों का अटूट विश्वास जीत लिया है। इसका लाभ आने वाले समय में नगरी निकाय के चुनाव में भी कांग्रेस पार्टी को निश्चित रूप से मिलना है।

Leave a Reply

error: