इंतजार खत्म.. एसपी का आगमन.. कार्रवाई की तैयारी शुरू.. 75 निशाने पर

उज्जैन। आखिरकार पुलिस अधीक्षक सचिन कुमार अतुलकर के उज्जैन आगमन का इंतजार खत्म हो गया है.. पुलिस कप्तान अवकाश से दो दिन पहले ही उज्जैन आ गए हैं.. अब माफियाओं के खिलाफ तैयारियां शुरू कर दी गई है.. इसके परिणाम भी जल्द सामने आएंगे । पुलिस कप्तान सचिन कुमार अतुलकर ने जिले भर के पुलिस अधिकारियों को माफियाओं पर शिकंजा कसने के निर्देश जारी कर दिए हैं सबसे पहले शहर की बात की जाए तो 75 लोगों को चिन्हित किया गया है।

उज्जैन पुलिस अधीक्षक सचिन कुमार अतुलकर माफियाओं पर नकेल कसने के लिए अपनी छुट्टी रद्द कर दो दिन पहले ही ड्यूटी पर लौट आए है। उज्जैन शहर के लोगों को पुलिस अधीक्षक सचिन कुमार अतुलकर के आगमन का इंतजार था , इतना ही नहीं पुलिस महकमा भी पुलिस कप्तान का इंतजार कर रहा था । पुलिस कप्तान सचिन कुमार अतुलकर ने पदभार ग्रहण करते ही सबसे पहले शहर भर के थाना प्रभारियों के साथ-साथ देहात के एडिशनल एसपी को बैठक आयोजित कर बुलवाया। इसके बाद बैठक में माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश जारी किए है। पुलिस अधीक्षक सचिन कुमार अतुलकर ने पुलिस अधिकारियों को माफियाओं को पूरी तरह निस्तेनाबूत करने की दिशा में कार्रवाई करने को कहा है।

पुलिस विभाग के आधिकारिक सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक माफियाओं के खिलाफ सारी जानकारियां जुटाई जा रही है। माफियाओं की संपत्ति से लेकर उनके अपराधों और अन्य मामलों की भी तफ्तीश की जा रही है। पुलिस अधीक्षक सचिन कुमार अतुलकर ने माफियाओं को सूचीबद्ध करने के भी निर्देश जारी किए हैं । पुलिस विभाग के सूत्रों की मानें तो अभी तक 75 माफियाओं  को चिन्हित कर दिया गया है।

पुलिस सूत्रों की बात मानें तो माफियाओं के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होने जा रही है। पुलिस विभाग द्वारा जिला प्रशासन और नगर निगम के सहयोग से मकान तोड़ने और माफियाओं को नेस्तनाबूद करने के सारे इंतजाम जुटाए जा रहे हैं। पुलिस अधीक्षक सचिन कुमार अतुलकर के मार्गदर्शन में ब्लैक मेलिंग करने वाले, अवैध कब्जे सहित सरकारी जमीनों पर कब्जा कर लोगों को प्रताड़ित करने वालों के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए बिगुल बजा दिया है । गौरतलब है कि उज्जैन में अभियान पवित्र के जरिए पहले भी बड़ी कार्रवाई हो चुकी है। कमलनाथ सरकार द्वारा पुलिस को फ्री हैंड दिए जाने के बाद उज्जैन में एक बार फिर पुलिस महकमा अपराधियों पर नकेल कसने के सभी इंतजाम कर रहा है।

Leave a Reply

error: