उज्जैन। भारतीय पुलिस सेवा की 1999 बैच के आईपीएस अधिकारी और उज्जैन आईजी राकेश गुप्ता के कार्यकाल में उज्जैन संभाग से माफिया का सफाया हो गया है पूरे मध्यप्रदेश की बात की जाए तो इंदौर के बाद उज्जैन माफियाओं के सफाए में अव्वल है। देखिए खास रिपोर्ट।
भगवान महाकाल की नगरी उज्जैन में तीसरी बार सेवाएं देने आए आईपीएस अधिकारी राकेश गुप्ता ने पूरे संभाग से माफियाओं का सफाया करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। आईपीएस अधिकारी राकेश गुप्ता की पहली पोस्टिंग साल 2011 में उज्जैन एसपी के रूप में हुई थी उस समय दपो साल तक पुलिस अधीक्षक के रूप में कार्य करते हुए पुलिस कप्तान राकेश गुप्ता ने उज्जैन जिले में गहरी पकड़ बना ली थी इसके बाद उन्हें साल 2016 में सिंहस्थ महापर्व के दौरान उज्जैन डीआईजी के रूप में सेवा का मौका मिला। भगवान महाकाल की नगरी उज्जैन में तीसरी बार महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हुए आईजी राकेश गुप्ता ने पूरे संभाग में माफियाओं का सफाया कर दिया है। सबसे पहले बात अगर मंदसौर में हुई कार्यवाही की की जाए तो यहां मादक पदार्थों की तस्करी में लिप्त माफियाओं की जड़े उखाड़ कर फेंक दी गई है। कुख्यात बदमाश सुधाकर मराठा का मकान भी जमींदोज कर दिया गया है। इसके अलावा रतलाम में आईपीएस अधिकारी गौरव तिवारी के मार्गदर्शन में माफियाओं के खिलाफ कड़ी कार्रवाई हुई है । इसी प्रकार उज्जैन में भी पुलिस अधीक्षक गौरव सचिन कुमार अतुलकर के मार्गदर्शन में कई माफियाओं के आशियाने तक जमींदोज कर दिए गए हैं । उज्जैन आईजी राकेश गुप्ता ने हर बार उज्जैन में अलग-अलग पदों पर सफलतापूर्वक कार्य करते हुए अपनी अलग ही छाप छोड़ी है। बड़ी बात यह है कि सबसे सरल आईपीएस अधिकारियों में शुमार श्री गुप्ता सहज और सौम्य स्वभाव के हैं ,कभी भी उनके चेहरे पर गुस्सा दिखाई नहीं देता है । श्री गुप्ता एक अच्छे खिलाड़ी भी हैं। जिस प्रकार वे टेनिस और क्रिकेट के मैदान में जोरदार हाथ जमाते हैं, उसी प्रकार उज्जैन संभाग में भी उनके नेतृत्व में माफियाओं के दांत खट्टे हो गए हैं। उज्जैन संभाग से माफिया का काफी हद तक सफाया हो चुका है। कमलनाथ सरकार ने माफियाओं के खिलाफ अभियान चलाते हुए पुलिस को फ्री हैंड कर दिया है । यही वजह है कि पूरे मध्य प्रदेश में कार्यवाही हो रही है। सबसे बड़ी बात यह है कि इंदौर संभाग के बाद उज्जैन संभाग मध्य प्रदेश के अधिकांश संभाग में कार्रवाई के मान से अव्वल है । उज्जैन संभाग में माफियाओं के खिलाफ दर्जनों ऐतिहासिक कार्रवाई हुई है । इसके अलावा अभी भी तस्करों और माफियाओं के खिलाफ लगातार शिकंजा कसा जा रहा है । उज्जैन आईजी राकेश गुप्ता लगातार पूरे संभाग की मॉनिटरिंग कर रहे हैं। सरकार की मंशा के अनुरूप सभी जिले के अधिकारियों को निष्पक्षता से माफियाओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश समय समय पर जारी किए जा रहे हैं।