उज्जैन मेंं गुंडों का पक्का ईलाज.. 60 हजार का ईनाम

उज्जैन। उज्जैन में गुंडागर्दी की शिकायत सामने आने के बाद पुलिस गुंडों का ऐसा इलाज करती है कि गुंडे गुंडागर्दी से तोबा कर लेते हैं । यकीन नहीं होता तो उदाहरण देख लीजिए.. एक ही रात में गुंडागर्दी कर आतंक फैलाने वाले बदमाशों पर पुलिस ने 20- 20 हजार का नाम रख दिया है।

उज्जैन के नीलगंगा थाना क्षेत्र में गुंडागर्दी करने वाले बदमाशों के खिलाफ पुलिस अधीक्षक सचिन कुमार अतुलकर की अनुशंसा पर ₹60000 के इनाम की घोषणा हो गई है।  गौरतलब है कि संजयनगर नानाखेड़ा में मारपीट की घटना सामने आई थी। जन्मदिन की पार्टी के दौरान कुछ बदमाशों ने एकत्रित होकर एक दूसरे पर फायरिंग भी की थी। इस घटना की शिकायत पुलिस अधीक्षक सचिन कुमार अतुलकर के पास पहुंची तो उन्होंने स्वयं घटनास्थल का निरीक्षण किया। इसके बाद मामले की गंभीरता को देखते हुए दोषी बदमाशों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश जारी किए। कुख्यात बदमाश सोहन पटेल, नितेश उर्फ काऊ और कालू पर ₹20-20 हजार का इनाम रख दिया गया है। कुल मिलाकर तीनों बदमाशों पर ₹60,000 का इनाम घोषित हुआ है। पुलिस अधीक्षक सचिन कुमार अतुलकर ने आरोपियों की गिरफ्तारी करने के लिए पुलिस टीम भी गठित कर दी है । पुलिस अधीक्षक सचिन कुमार अतुलकर ने उज्जैन में पदस्थापना के बाद गैंग संचालित करने वाले बदमाशों पर शिकंजा कसने की कार्रवाई की है। इसी कड़ी में सोहन पटेल और नितेश काऊ जैसे बदमाशों पर भी बड़ी कार्रवाई हो रही है । पुलिस सूत्रों की मानें तो बदमाशों की गिरफ्तारी के बाद उनके खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत भी अलग से कार्रवाई हो सकती है। फिलहाल आरोपियों पर प्राणघातक हमले के मुकदमे दर्ज हो गए हैं । पुलिस अधिकारियों के मुताबिक आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस टीम भी रवाना कर दी गई है। गौरतलब है कि पूर्व में भी मारपीट और फायरिंग की कई घटनाएं उज्जैन जिले में घटित हो चुकी है लेकिन एक ही रात में गुंडागर्दी और आतंक मचाने वालों के खिलाफ पुलिस ने 60,000 का इनाम आज तक पहले घोषित नहीं किया। पुलिस अधिकारियों को यह भी सूचना मिली है कि बदमाशों के पास रिवाल्वर हो सकती है ।

Leave a Reply

error: