साढ़े तीन साल पूरे करेंगे एसएसपी सचिनकुमार अतुलकर !

उज्जैन। साल 1995 में वर्तमान डीजीपी वीके सिंह उज्जैन एसपी के रूप में अपनी सेवाएं दे चुके हैं । उन्होंने उज्जैन में दस्तक देने के बाद कहा कि उज्जैन पहले से काफी बदल गया है। हालांकि उन्होंने यह जरूर कहा कि उज्जैन के पुलिस अधिकारी अभी बदले नहीं जाएंगे। खासतौर पर उन्होंने पुलिस महानिरीक्षक राकेश गुप्ता और पुलिस अधीक्षक सचिन कुमार अतुलकर की ओर इशारा किया है।  इससे स्पष्ट हो गया है कि अब साढे 3 साल पूरे करने के बाद ही पुलिस कप्तान उज्जैन से डीआईजी के रूप में प्रमोशन लेकर ही जाएंगे।

अभियान पवित्र और अपराधियों पर नकेल कसे जाने से कारण पुलिस अधीक्षक सचिन कुमार अतुलकर माफियाओं की आंखों की किरकिरी बन गए हैं ।अपराधी किस्म के  असामाजिक तत्व सुबह-शाम अगरबत्ती लगाकर पुलिस अधीक्षक सचिन कुमार अतुलकर के स्थानांतरण की कामना कर रहे हैं ।शनिवार को ऐसे लोगों की उम्मीदों पर पानी फिर गया है । पुलिस महानिदेशक वीके सिंह ने स्पष्ट रूप से इशारा किया है कि उज्जैन के पुलिस अधिकारियों को फिलहाल बदला नहीं जाएगा। पुलिस महानिदेशक वीके सिंह ने पत्रकार वार्ता के दौरान कुछ पत्रकारों के सवालों के जवाब में यह बात कही है। पत्रकार संजय शुक्ल की ओर से उज्जैन के पुलिस अधिकारियों की तारीफ करते हुए कहा गया कि पुलिस महानिरीक्षक राकेश गुप्ता और पुलिस अधीक्षक सचिन कुमार अतुलकर ने उज्जैन में ऐतिहासिक कार्य किए हैं , इसलिए इन अधिकारियों को स्थानांतरण से प्रभावित नहीं किया जाए। इस बात का समर्थन पत्रकार वार्ता में मौजूद अन्य पत्रकारों ने भी किया। इस पर डीजीपी श्री सिंह ने कहा कि इन अधिकारियों को उज्जैन से नहीं हटाया जाएगा। गौरतलब है कि हाल ही में आईपीएस अधिकारियों का प्रमोशन हुआ है । इस प्रमोशन में पुलिस अधीक्षक सचिन कुमार अतुलकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पदोन्नत हुए हैं । उनके अलावा प्रदेश के कुछ आईपीएस अधिकारी भी पदोन्नत हुए हैं जिसके बाद नई पोस्टिंग की कवायद शुरू हो गई है। शनिवार को एक सूची भी जारी की गई है जिसमें कुछ आईपीएस अधिकारियों को इधर से उधर किया गया है । ऐसी अटकलें लगाई जा रही थी कि पुलिस अधीक्षक सचिन कुमार अतुलकर को इंदौर एसएसपी बनाया जा सकता है। हालांकि मुख्यमंत्री कमलनाथ पहले ही पुलिस अधीक्षक सचिन कुमार अतुलकर सहित उन अधिकारियों को नहीं हटाने की बात कह चुके हैं जो अपने जिलों में अच्छी कार्रवाई कर रहे हैं। यही वजह है कि पुलिस अधीक्षक सचिन कुमार अतुलकर अब अपने कार्यकाल के साढ़े तीन साल उज्जैन में ही पूरे करेंगे। फिलहाल उन्हें 2 साल का वक्त हुआ है। पुलिस अधीक्षक सचिन कुमार अतुलकर जनवरी 2021 में डीआईजी के रूप में पदोन्नत होंगे, इस प्रकार वे अब एक साल और उज्जैन में ही सेवाएं देंगे । इसी प्रकार आईजी राकेश कुमार गुप्ता एडीजी के रूप में पदोन्नत होंगे , तब श्री गुप्ता और बड़ी जिम्मेदारी संभाल सकते हैं । फिलहाल उज्जैन आईजी और पुलिस अधीक्षक के स्थानांतरण की अटकलों पर पूरी तरह विराम लग गया है।

Leave a Reply

error: