आईजी और एसएसपी ने हेलमेट पहनकर चलाई बुलेट..

उज्जैन। यातायात सड़क सुरक्षा सप्ताह के समापन अवसर पर उज्जैन रेंज के आईजी राकेश गुप्ता और एसएसपी सचिन कुमार अतुलकर हेलमेट पहनकर बुलेट से निकले। उन्होंने आम लोगों को जागरूक करने के लिए निकाली गई यातायात पुलिस की वाहन रैली का नेतृत्व किया।

7 दिनों तक चलने वाला यादव सड़क सुरक्षा सप्ताह का शुक्रवार को समापन हो गया। समापन के अवसर पर पुलिस महकमे ने वाहन रैली निकाली। इस वाहन रैली में पुलिसकर्मी हेलमेट पहन कर दो पहिया वाहन चलाते हुए नजर आए पुलिस कर्मचारियों और अधिकारियों का मुख्य उद्देश्य आम लोगों को जागरूक करना है। आमतौर पर सड़क हादसों में हेड इंजरी की वजह से ही मौत होती है। सड़क सुरक्षा सप्ताह के दौरान यातायात पुलिस ने दुर्घटना रोकने के लिये  यातायात के नियमों का पालन करने की सलाह दी । आमतौर पर उज्जैन शहर में हेलमेट पहन कर दो पहिया वाहन चलाने वाले लोगों की संख्या बहुत कम है। यही वजह है कि वरिष्ठ अधिकारियों ने लोगों को हेलमेट के प्रति जागरूक करने के लिए खुद हेलमेट पहन कर दो पहिया वाहन चलाया।  इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रुपेश द्विवेदी ,यातायात डीएसपी एचएन बाथम सहित शहर भर के पुलिस अधिकारी और कर्मचारी मौजूद थे।

Leave a Reply

error: