आईपीएस के बाद मंत्री से उलझे सांसद.. राजनीति गर्माई

देवास। मंगलवार को देवास में जिला योजना समिति की बैठक में उस समय हंगामा मच गया जब कमलनाथ सरकार के मंत्री जीतू पटवारी ने देवास सांसद महेंद्र सिंह सोलंकी के तर्कों को लेकर सवाल उठा दिए। मंत्री जीतू पटवारी ने देवा सांसद की तरफ इशारा करते हुए कहा कि मोदी जी की लहर में सांसद तो बन गए हैं लेकिन आपको अपनी सोच और समझ बदलना होगी। इसके बाद सांसद महेंद्र सिंह सोलंकी ने आपत्ति दर्ज कराई और कहा कि उन्हें किसी के प्रमाणपत्र की जरूरत नहीं है । इसके बाद दोनों के बीच गहमागहमी हुई इस दौरान देवा सांसद ने अजीबोगरीब दावा किया । उन्होंने बात ही बात में बोल दिया कि अगली बार जीतू पटवारी मंत्री नहीं बनेंगे। हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि वह दावा कर रहे हैं। आम तौर पर राजनीति में गहमागहमी और मुद्दों को लेकर बहस बाजी होती रहती है किंतु जब जिले के दो बड़े नेताओं के बीच गहमागहमी अधिक बढ़ जाए तो जन चर्चा होना लाजमी है। सांसद महेंद्र सिंह सोलंकी अपने संक्षिप्त कार्यकाल के अंदर कई बार सुर्खियों में आ चुके हैं। उनका देवास के पूर्व एसपी चंद्रशेखर सोलंकी से भी विवाद किसी से छिपा नहीं है। श्री सोलंकी से चल रहे विवादों के बीच पूर्व एसपी पर कई प्रकार के षड्यंत्र भी रचे गए।
दोनों नेताओं के बीच वाक युद्ध के बीच मंत्री जीतू पटवारी ने अभी ऐलान किया है कि उनसे व्यक्तिगत संबंध रखने वाले लोग सांसद महेंद्र सिंह सोलंकी का आने वाले दिनों में सार्वजनिक स्थानों पर विरोध करें। उन्होंने यह भी कहा कि बैठक के दौरान सांसद ने उनका अपमान किया है। मंत्री के दावे को सांसद लगातार खंडन करते हुए देखे गए । दोनों के बीच जो वीडियो वायरल हुआ है वह लगातार सोशल मीडिया पर प्रसारित किया जा रहा है।

Leave a Reply

error: