उज्जैन। उज्जैन में गुंडागर्दी करने वाले दो कुख्यात बदमाशों को पुलिस ने रासुका की कार्रवाई करते हुए उन्हें रीवा रवाना कर दिया है। अब पुलिस एक नई गैंग के कुछ बदमाशों की तलाश कर रही है जिन पर पुलिस कप्तान सचिन कुमार अतुलकर ने इनाम रख दिया है।
उज्जैन में पिछले दिनों कुख्यात बदमाशों ने पुलिस वाहन पर हमला किया था। इसके बाद पुलिस अधीक्षक सचिन कुमार अतुलकर ने उन पर अलग-अलग मामलों में 60000 का इनाम घोषित किया था । पुलिस कप्तान की अगुवाई में सोहन पटेल, कालू सूर्यवंशी और नितेश उर्फ काऊ को एनकाउंटर के बाद गिरफ्तार कर लिया गया था। कालू और काऊ का इंदौर में इलाज के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई । इसके बाद पुलिस ने दोनों बदमाशों का पूरे इलाके में जुलूस निकाला, फिर उनके खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत कार्रवाई की । पुलिस का मुख्य उद्देश्य बदमाशों को सबक सिखाना और उनके संपर्क सूत्रों को तोड़ना है। यही वजह है कि दोनों बदमाशों पर रासुका की कार्रवाई करते हुए उन्हें रीवा जेल रवाना कर दिया गया है । पुलिस अधीक्षक सचिन कुमार अतुलकर ने हाल ही में हुए एक छात्र के अपहरण के मामले में कुछ बदमाशों का इनाम घोषित कर दिया है। यह दुर्लभ कश्यप गैंग के बदमाशों के साथ ही बताए जा रहे हैं । पुलिस ने आरोपियों पर ₹10-10000 का इनाम रखा है । अब इन बदमाशों की बारी है। पुलिस गैंग के सदस्यों को पुलिस ढूंढ रही है। उज्जैन में जब पुलिस बदमाश पर इनाम रख देती है तो उनके हौसले पस्त हो जाते हैं । गौरतलब है कि इनामी बदमाशों के दो मामलों में पुलिस ने एनकाउंटर कर दिया है । यही वजह है कि इनामी बदमाशों में आतंक का माहौल है। पुलिस अधीक्षक द्वारा बदमाशों को पकड़ने के लिए एक टीम भी बना दी गई है। बताया जाता है कि कुख्यात बदमाश सोहन पटेल लाल अस्पताल में उपचार करवा रहा है। सोहन पटेल के उपचार के बाद जब अस्पताल से छुट्टी होगी तो उसे भी एनएसे के तहत कार्रवाई करते हुए उज्जैन जिले से बाहर भेजा जा सकता है।