उज्जैन। घर में एक जालसाज निकल जाए तो पूरे परिवार को परेशान होना पड़ता है लेकिन जब पूरा परिवार ही जालसाज हो तो फिर परेशानी किस बात की? देशभर में वीआईपी के नाम पर एशो आराम छानने वाले तीन जालसाजों को माधव नगर थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है । बाप को अगर नंबरी की संज्ञा दे तो बेटा 10 नंबरी है और भाई सो नंबरी है.. सभी ने मिलकर देश भर के वीआईपी स्थानों पर ऐशो आराम किया और सरकार की नींद हराम कर दी। मध्यप्रदेश और राजस्थान की राज्य सरकार ही नहीं बल्कि भारत सरकार भी इन नंबरियों को तलाश कर रही थी।
माधव नगर थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि सर्किट हाउस पर तीन लोग ठहरे हुए हैं। तीनों खुद को नेपाल के उपराष्ट्रपति का सलाहकार बता रहे हैं । पुलिस ने जब मौके पर पहुंचकर तीनों की तस्दीक की तो तीनों अलग-अलग जवाब देने लगे लगे । पुलिस ने मौके से महावीर प्रसाद, प्रमोद और कुलदीप को गिरफ्तार किया। इसके बाद जब थाने लाकर उनसे पूछताछ की गई तो चौंकाने वाली जानकारियां सामने आई। तीनों आरोपी राजस्थान के जयपुर के रहने वाले हैं। वे देशभर में वीआईपी बनकर कर सरकारी ठिकानों पर आराम फरमाते थे, इतना ही नहीं कई लोगों के साथ उन्होंने जालसाजी भी की लेकिन आज तक पुलिस की पकड़ से बचते रहे । बताया जाता है कि मध्य प्रदेश ही नहीं राजस्थान पुलिस को भी उनकी तलाश थी। इसके अलावा भारत सरकार भी इन जालसाजों को लेकर परेशान थी। माधवनगर पुलिस में घटना की जानकारी भारत सरकार तक भिजवा दी है। पुलिस अधीक्षक सचिन कुमार अतुलकर सेंट्रल एजेंसी से लगातार चर्चा कर रहे हैं ।