उज्जैन। पुरे प्रदेश में दलितों को निशाना बनाया जा रहा है फिर चाहे सागर हो या उज्जैन , कमलनाथ सरकार दलित विरोधी सरकार है और भारतीय जनता पार्टी दलितों पे हो रहे अत्याचारों को बर्दाश्त नहीं करेगी ! ये बात उज्जैन आलोट संसदीय क्षेत्र के सांसद श्री अनिल फिरोज़िया ने प्रदर्शन के दौरान कहीं !
मीडिया प्रभारी सचिन सक्सेना के अनुसार हाल ही में कमलनाथ सरकार के दबाव के चलते स्थानीय प्रशासन ने दलित युवक के ऊपर प्रकरण दर्ज करते हुए रासुका की कार्यवाही की , जिसके विरोध में भाजपा जिलाध्यक्ष श्री विवेक जोशी की अगुवाई में भारतीय जनता पार्टी ने सड़कों पर उतरकर युवा मोर्चा नगर महामंत्री योगेश सांगते के खिलाफ की गयी अनैतिक कार्यवाही के विरोध में कई स्थानों पर प्रदर्शन किया !
इस प्रदर्शन को संबोधित करते हुए स्थानीय सांसद श्री अनिल फिरोज़िया ने कहा की एक वर्ग विशेष के द्वारा पिछले छः दिनों से महाकाल मंदिर के मुख्य मार्ग को अवरुद्ध कर पशासन के संरक्षण में CAA के विरोध में प्रदर्शन किया जा रहा है , जिससे की महाकाल आने वाले दर्शनार्थियों को खासी असुविधाओं का सामना करना पड़ रहा है जबकि हाल ही में लगभग 65 समाजजनों द्वारा ज्ञापन देकर मार्ग खुलवाने की भी बात कही गयी और जब इस तानाशाही व्यवस्था पर कोई प्रश्न उठाता है तो सिर्फ इसलिए की वो दलित है उस पर रासुका की कार्यवाही कर दी जाती है ! श्री फिरोज़िया ने कहा की ऐसा लगता है की मध्यपदेश में ब्रिटिश शासन चल रहा है , जहाँ किसी को अपनी बात कहने का भी अधिकार नहीं है !
उज्जैन उत्तर विधायक श्री पारस जैन ने कहा की प्रशासन सरकार की कठपुतली के रूप में कार्य कर रहा है ! जो महाकाल के रास्ते को अवरुद्ध कर बेठे हैं उन्हें संरक्षण और जो महाकाल के रास्ते खुलवाने के बात करता है उस पर रासुका ये प्रशासन का दौगला रवैया है और लोकतान्त्रिक तरीके से इसका जवाब हमें देना आता है ! श्री जैन ने कमलनाथ सरकार और स्थानीय प्रशासन को चेताते हुए कहा की एक निर्दोष दलित युवा पर रासुका की कार्यवाही अनैतिक होने के साथ साथ शर्मनाक भी है ! प्रदेश सरकार लोकतंत्र में विरोध करने वालों को रासुका के माध्यम से डराने का प्रयास नहीं करें अन्यथा प्रदेश की जेलें कम पड़ जायेगी परन्तु भाजपा का कार्यकर्त्ता कम नहीं होगा , फिर देखते हैं की कितनों पर रासुका लगाते हो ! श्री जैन ने कहा की कोई भी सरकार स्थायी नहीं होती ये बात प्रशासन को भी याद रखना चाहिए , प्रसाशन को निष्पक्ष और पारदर्शिता के साथ बिना किसी भेदभाव और दबाव के कानून का पालन करवाना चाहिए और स्वयं भी करना चाहिए ! श्री जैन ने कहा की हमारी सहिष्णुता को प्रशासन और ये लूली लंगड़ी सरकार हामरी कमजोरी समझने की भूल ना करे हम आज भी महाकाल का रास्ता खुलवाने का दम रखते हैं परन्तु हम संविधान में विशवास करने वाले राष्ट्रिय दल के अनुशासित कार्यकर्त्ता हैं , हम आज भी प्रशासन का सहयोग करने को तैयार हैं अगर प्रशासन ये रास्ता जल्द से जल्द नहीं खुलवाता है तो फिर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्त्ता और उज्जैन का आमजन इस रास्ते को खुलवाना जानता है !
इस अवसर पर प्रदेश प्रवक्ता एवं पूर्व सांसद श्री चिंतामणि मालवीय ने कहा की अगर इस देश में सबसे बड़ी सांप्रदायिक दल कोई है तो वो कांग्रेस है , कांग्रेस का इतिहास रहा है की वर्ग विशेष के तुष्टिकरण के चलते दलितों और बहुसंख्यकों पर अत्याचार किया जाता रहा है , जिसका ताज़ा उदहारण हाल ही में सागर की घटना में देखने को मिलता है और अब उज्जैन में ! डॉ मालवीय ने कहा की सागर के धनप्रसाद को जो की एक दलित युवक था जिन्दा जला दिया गया 25 लोगों के नाम बताये गए परन्तु कमलनाथ सरकार की तुष्टिकरण के चलते मात्र 4 लोगों पर प्रकरण दर्ज किया गया और अव उज्जैन में एक दलित युवक और युवा मोर्चे के नेता के ऊपर सिर्फ इसलिए रासुका लगा दी गयी क्योंकि उसने महाकाल मंदिर के रास्ते को खुलवाने की बात कही थी ! डॉ मालवीय ने कड़े शब्दों में प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा की रासुका के नाम पर भाजपा को डराने का प्रयास मत करो हम वो लोग हैं जिन्होंने आपातकाल के दौरान 18 महीने जेल में काटे है ! भाजपा कार्यकर्ताओं पर बदले की कार्यवाही के तहत निशाना बनाने में अधिकारी इस बात का भी ध्यान रखे की सरकारे आती जाती रहती हैं कोई भी सरकार स्थायी नहीं होती खासकर ये लूली लंगड़ी सरकार तो बिलकुल नहीं !
इस अवसर पर भाजपा नगर जिलाध्यक्ष श्री विवेक जोशी ने कहा की भारतीय जनता पार्टी लोकतान्त्रिक तरीके से प्रदर्शन में विशवास रखती है और जब भी किसी प्रकार के लोकतान्त्रिक प्रदर्शन का आव्हान भाजपा द्वारा किया जाता है तो प्रशासन उसकी अनुमति प्रदान नहीं करता है वहीँ जो संवैधानिक रूप से लागू किये गए कानून के विरोध में प्रदर्शन करते हैं उन्हें प्रशासन ना सिर्फ अनुमति प्रदान करता है अपितु एक संरक्षक की भूमिका का भी निर्वहन करता है ! श्री जोशी ने कहा की आज ये प्रदर्शन सांकेतिक था परन्तु जल्द ही अगर प्रशासन रास्ता खुलवाने की कोई कार्यवाही नहीं करता है एवं भाजपा कार्यकर्त्ता श्री अशोक देवड़ा और योगेश सांगते पर लादे गए प्रकरणों को वापस नहीं लिया गया तो भारतीय जनता पार्टी चरणबद्ध तरीके से उग्रान्दोलन करेगी !
इस अवसर पर श्री रामचंद्र कोरट , ग्रामीण भाजपा जिलाध्यक्ष श्री बहादुर सिंह बोरामुंडला , महापौर श्रीमती मीना जोंनवाल , श्री जगदीश अग्रवाल , श्री सोनू गहलोत , सहित कई भाजपा नेताओं ने प्रदर्शन के दौरान अपनी बात कही !.
प्रदर्शन में प्रमुख रूप से महामंत्री श्री सुरेश गिरी , श्री संजय अग्रवाल , श्री के पि झाला , श्री सत्यनारायण खोईवाल , श्री मुकेश टटवाल , श्री पर्वत सिंह जाट , श्री जीतेन्द्र कुमावत , श्री दिग्ग्विजय सिंह चौहान , श्री हेमंत वर्मा , श्री मनीष चौहान सहित सेकड़ों की संख्या में कार्यकर्त्ता शामिल हुए । यह जानकारी सचिन सक्सेना ने दी।