डीआईजी और कमिश्नर: सामाजिक सरोकार के प्रकरणों में बड़ी कार्यवाही का एलान

उज्जैन। उज्जैन जिले के 2 बड़े अधिकारियों ने सामाजिक सरोकार के प्रकरणों में बड़ी कार्रवाइयों का ऐलान किया है। एक तरफ जहां पुलिस उपमहानिरीक्षक मनीष कपूरिया में लापता बेटियों को लेकर जो अभियान चलाया है उसमें बड़ी सफलता मिल रही है। दूसरी तरफ सरकार द्वारा चलाए जा रहे माफियाओं के खिलाफ अभियान को लेकर उज्जैन नगर निगम आयुक्त ऋषि गर्ग ने कड़ी कार्रवाई करने का दावा किया है। दोनों ही अधिकारियों की मुहिम से आने वाले समय में कमजोर वर्ग के लोगों को फायदा मिलेगा।

गौरतलब है कि उज्जैन में पूर्व में सेवाएं दे चुके आईपीएस अधिकारी मनीष कपूरिया वर्तमान में डीआईजी के रूप में कार्य कर रहे हैं। उन्होंने उज्जैन में पदभार ग्रहण करने के बाद लापता लड़कियों के अभियान को अपने हाथ में लिया है। लापता बच्चियों को लेकर उनके कार्य क्षेत्र में लगातार पुलिस कार्रवाई कर रही है । डीआईजी मनीष कपूरिया ने उज्जैन चर्चा को बताया कि इस अभियान को सफलता मिल रही है। आगर में दो लापता लड़कियों को बरामद करने का काम पुलिस ने किया है । गुरुवार को डीआईजी मनीष कपूरिया में प्रेस क्लब में आयोजित बसंत पंचमी के पूजन कार्यक्रम में हिस्सा लिया । इस दौरान उन्होंने लापता बच्चों के अभियान को और तेज करने की बात कही है । विदित है कि प्रभावशाली और संपन्न लोग तो अपने परिवार के लापता लोगों को ढूंढने में पूरी ताकत लगा देते हैं लेकिन कमजोर और निर्धन वर्ग के लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। यही वजह है कि श्री कपूरिया ने विशेष रूप से कमजोर और निर्धन वर्ग के लोगों को ध्यान में रखते हुए अभियान को तेजी से आगे बढ़ाया है।

दूसरी तरफ कार्यक्रम में शामिल होने आए नगर निगम आयुक्त ऋषि गर्ग ने कहा कि कमलनाथ सरकार द्वारा माफियाओं के खिलाफ जो अभियान चलाया जा रहा है, उसमें नगर निगम पूरी तरीके से अभियान को सफल बनाने में जुटी हुई है । उन्होंने यह भी कहा कि सरकारी जमीन पर अवैध रूप से कॉलोनी बनाने वाले माफियाओं के खिलाफ मुकदमें भी दर्ज कराए जाएंगे। इसके अलावा पिछले कुछ समय में पुलिस कार्रवाई को लेकर नगर निगम की ओर से लिखे गए जो भी पत्र सामने आएंगे, उसे लेकर भी पुलिस विभाग के बड़े अधिकारियों से कार्यवाही हेतु चर्चा की जाएगी। साफ तौर पर श्री गर्ग माफियाओं के खिलाफ अभियान को आने वाले समय में और तेज गति से चलाए जाने के संकेत दिए हैं। उन्होंने यह भी कहा है कि भू माफियाओं पर पुलिस कार्रवाई को लेकर नगर निगम तैयार रहेगा। इसके लिए इंजीनियर स्तर के अधिकारियों को पाबंद किया गया है। इतना ही नहीं पुलिस कार्रवाई को लेकर अधिकारियों को भी जिम्मेदारी दी गई है । वे कार्रवाई को अमलीजामा पहनाने के लिए कदम उठाने और अभियान को पूरी ताकत से चलाने हेतु रणनीति सुनिश्चित करेंगे। प्रेस क्लब में आयोजित बसंत पंचमी पूजन कार्यक्रम प्रेस क्लब अध्यक्ष सहित कार्यकारिणी के सदस्य, पदाधिकारी और वरिष्ठ पत्रकार बड़ी संख्या में शामिल हुए।

Leave a Reply

error: